मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

 महासमुंद : मोटरसाइकिल चोरी करने वे दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में 

महासमुंद ,छत्तीसगढ़ 

छत्तीसगढ़ के महासमुंद में मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने 08 नग मोटरसाइकिलों के साथ पकड़ा ।

प्रार्थी ने दर्ज करवाई थी घटना की शिकायत 

मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद रमनटोला अमर नगर अम्बेडकर चौक हाउसिंग बोर्ड कालोनी महासमुंद निवासी सचिन कुमार चंद्राकर ने सिटी कोतवाली थाना महासमुंद में  यह शिकायत दर्ज करवाई थी की हाउसिंग बोर्ड कालोनी में रात्रि में घर के नीचे में रखी KTM DUKE 200 CC क्रमांक CG 04 QB 3167 मोटरसाइकिल को 13 जुलाई 2025 को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा रमनटोला हाउसिंग बोर्ड कालोनी में घर के नीचे से चुरा ले गया है ।

जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध की धारा 302{2} bns दर्ज कर मामले को संज्ञान में लिया गया था ।

KTM BIKE को बेचने के लिए चोर कर रहा था ग्राहक का इंतजार :– 

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस और साइबर सेल की टीम द्वारा अज्ञात चोरों द्वारा दिए गए इस अंजाम का पातासाजी किया जा रहा था जिसके बाद मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि ग्राम चिंगरौद का भरत साहू अपने पास रखे KTM DUKE BIKE 200 CC को बेचने के लिए ग्राम चिंगरौद के नाले के पास खड़ा होकर किसी ग्राहक का इंतजार कर रहा है।

घेराबंदी कर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा :– 

मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर द्वारा सूचना मिलते ही साइबर सेल की टीम और पुलिस ने आरोपी भरत साहू उम्र तकरीबन 20 वर्ष (पिता घनश्याम साहू ) वार्ड नं 05 ग्राम चिंगरौद निवासी को घेराबंदी कर पकड़ लिया ।

जिसके बाद पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपने दोस्त विकास ध्रुव के साथ मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार कर लिया ।

पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह और उसका दोस्त विकास ध्रुव पिछले 2,3 महीनों से अलग अलग स्थानों से मोटरसाइकिल चुराया करते थे ।

आरोपियों के पास से बरामद की गई बिना नंबर की मोटरसाइकिल :– 

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी भरत साहू ने बताया कि वह और उसका दोस्त विकास ध्रुव ने रमनटोला हाउसिंग बोर्ड कालोनी महासमुंद से एक बिना नंबर की KTM DUKE 200 CC , ग्राम लभरा खुर्द से बिना नंबर की एक TVS sport मोटरसाइकिल, महासमुंद बस स्टैंड से बिना नंबर की एक बजाज पल्सर मोटरसाइकिल,और एक बिना नंबर डिस्कवर मोटरसाइकिल,नया रायपुर से hf delux मोटरसाइकिल तथा रायपुर से एक बिना नंबर फैशन प्रो और बिना नंबर एच एफ डीलक्स मोटरसाइकिल को चुराकर ग्राम चिंगरौद छिपाकर बेचना  स्वीकार पाया गया ।

आरोपियों से 08 नग मोटरसाइकिल 3,40,000 कीमती किया गया बरामद :– 

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा पता साजी कर आरोपी विकास ध्रुव पिता  {जनक लाला ध्रुव} उम्र तकरीबन 20 वर्ष पचरीपारा वार्ड नं 11 थाना कुरूद जिला धमतरी को भी ग्राम चिंगरौद से गिरफ्तार किया गया जिसके पास से भी एक चोरी की गई बिना नंबर की HONDA SHINE बाइक को बरामद किया गया । आरोपियों के द्वारा कुल 08 नग कीमती 3,40,000 हजार रुपए की मोटरसाइकिल बरामद की गई ।

पुलिस ने जप्त की 08 नग मोटरसाइकिल :–

मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों से 08 नग मोटरसाइकिल जप्त की जिसमे संपूर्ण कार्यवाही महासमुन्द पुलिस द्वारा की गई ।

01 / KTM DUKE BIKE 200 CC चेचिस नंबर MD2JPCXH6RN036929 तथा इंजन नंबर R–93646078  है ।

02/ सफेद काला रंग का एक बिना नंबर का मोटरसाइकिल जिसका चेचिस नंबर MD2A14AZ6DWE33778 और इंजन नंबर JBZWDD93218 है।

03 / बिना नंबर काला कलर का BAJAJ PULSUER NS 125 जिसका चेचिस नंबर MD2B72BX2RCB21485 तथा इंजन नंबर JEXCRB92605 है।

04 / एक काला कलर का HF DELUXE मोटरसाइकिल जिसका चेचिस नंबर MBLHA7159J9G08960 था इंजन नंबर

 HA11ENJ9G15445 है।

05 / एक काले रंग का बिना नंबर PHASION PRO जिसका चेचिस नंबर पर छेड़ छाड़ करने के कारण से स्पष्ट रूप से समझ नहीं आ रहा।

06 / एक काला रंग का HF DELUXE मोटरसाइकिल जिसका चेचिस नंबर MBLHA11AT9B24329 तथा इंजन नंबर HA11EJG9B53482 है ।

07 / HONDA SHINE बिना नंबर प्लेट का जिसका चेचिस नंबर ME4JC36NJE7092867 तथा इंजन नंबर JC36E-1-3698396 है ।

08 / एक काला रंग का TVS SPORT मोटरसाइकिल बिना नंबर का जिसका चेचिस नंबर MD625CK27M1K02904 था इंजन नंबर AK2HM1300848 है ।


कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.