साइबर क्राइम ऑफिसर बताकर महिला से ठगे 33 लाख रुपए

 महासमुंद : खुद को साइबर क्राइम का ऑफिसर बताकर महिला से ऐंठ लिए 33 लाख रुपए शिकायत दर्ज 

छत्तीसगढ़,महासमुंद 

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है जिसमें एक व्यक्ति द्वारा ऑनलाइन ठगी  व्हाट्सअप वीडियो कॉल के जरिए खुद को साइबर क्राइम ऑफिसर बताकर महिला को डरा धमका कर उससे 33 लाख रुपए ऐंठ लिए गए ।

वीडियो कॉल करने वाला फ्रॉड पुलिस के कपड़ों में था :– 

मिली जानकारी के अनुसार हेमलता साहू पिता विक्रम लाल साहू उम्र (64 वर्ष)  निवासी बिकेबाहरा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि 08 जुलाई 2025 को तरकीरबन सुबह 11 बजे के आस पास उसके मोबाइल के वाट्स ऐप में एक वीडियो कॉल आया जिसमें एक व्यक्ति पुलिस के यूनिफॉर्म पहने खुद को साइबर क्राइम ऑफिसर क्राइम ब्रांच कोलाबा थाना मुंबई का बता रहा था।

आरोपी ने बातों में उलझाकर महिला से ले ली जानकारी :–

जिसमें महिला ने बताया कि आरोपी द्वारा उसे व्हाट्स ऐप से वीडियो कॉल आया जिसमें आरोपी ने फर्जी मनी लॉन्ड्रिंग का एक नोटिस भेजा और महिला से कहा कि बहुत से ATM कार्ड सस्पेक्ट हुए है और उसमें हेमलता साहू का भी एटीम है ।

आरोपी ने कहा कि तुम्हारे केनरा बैंक के अकाउंट में 900 करोड़ रुपए जमा हो गए है और हेमलता को डराते हुए उसे गिरफ्तार करने की धमकी देने लगा ,जिसके बाद आरोपी ने हेमलता से कहा कि यदि सही सही जानकारी देने में हमारी मदद करोगे तो आपको गिरफ्तार नहीं करेंगे ।

जिसके बाद हेमलता ने कहा की मेरा खाता केनरा बैंक में नहीं है तब आरोपी द्वारा पूछा गया कहां और कितने पैसे है खाते में जिसके बाद हेमलता ने बताया कि मेरा खाता पंजाब नेशनल बैंक शाखा बृहस्पति बाजार बिलासपुर में है और उसमें 50 से 60,000 रुपए है ।

आरोपी ने मामले की जानकारी किसी को नहीं देने के लिए महिला को डरा धमकाया  :– 

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी द्वारा इस बारे में किसी को भी न जानकारी देने के लिए हेमलता को डराया धमकाया गया और कहा गया कि इसकी जानकारी किसी को दिए तो तुम्हारे पति और पुत्र को भी अरेस्ट कर लिया जाएगा ।

आरोपी ने डरवाकर तोड़वा दी महिला की F D और ठग लिए 33 लाख रुपए :– 

मामले में आरोपी द्वारा हेमलता को डराकर कोलाबा थाना मुंबई आने के लिए कहा गया जिसके बाद हेमलता ने वहां आने से मना कर दिया जिसके बाद आरोपी द्वारा हेमलता को बैंक खाते के बारे में जानकारी पूछा गया तब हेमलता द्वारा मै 09 तारीख को बिलासपुर जाऊंगी काम से फिर आरोपी ने उसके खाते की जानकारी पाकर हेमलता की FD को भी तुड़वा दिया और अपने खाता संख्या 4056********* पर RTGS के माध्यम से पैसे ट्रान्सफर करने को कहा ।

पैसे लेने के बाद व्हाट्स ऐप पर एक फर्जी पत्र भेजा गया जिसपर लिखा था आप बरी है:– 

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी के खाते में हेमलता द्वारा RTGS के माध्यम से 11 जुलाई 2025 को 9,49,734 रुपए ट्रांसफर किए गए उसके बाद 17 जुलाई 2025 को 19,44,869 तथा 5,28,605 रुपए ट्रांसफर किया गया ।

आरोपी ने उसके बाद हेमलता को कहा कि आपके द्वारा दिए गए रुपए RBI द्वारा आपके बैंक खाते में पुनः आ जाएंगे जिसके बाद आरोपी ने हेमलता के वाट्स ऐप में एक फर्जी पत्र भेजा और उसमें लिखा गया कि आप बरी हो गए है । 

पति को जानकारी देते तक बहुत देर हो चुकी थी :–

घटना के बाद हेमलता ने पैसे वापस मांगे ने के लिए आरोपी के दोनों व्हाट्स ऐप नंबर पर व्हाट्स ऐप काल किया जिसके बाद उसके काल का कोई जवाब नहीं आया फिर हेमलता ने 22 जुलाई को अपने पति को अपने साथ हुए इस  धोखाधड़ी के बारे में बताया।

पुलिस ने दर्ज की शिकायत :– 

मिली जानकारी के अनुसार इस मामले की शिकायत करने पर पुलिस ने आरोपी के दोनों मोबाइल नंबर तथा खाता धारकों के खिलाफ अपराध की धारा  66 डी–एलसीजी ,318{4} बीएनएस , 319–{2} बीएनएस दर्ज कर अपराध दर्ज किया गया है ।

कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.