HSRP हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्री नंबर प्लेट के शिविर का आयोजन

 महासमुंद : HSRP हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्री नंबर प्लेट के लिए शिविर का आयोजन जल्द, 01अप्रैल 2019 से पहले वाले वाहन मालिक जाकर अपने वाहनों का करवा सकते है HSRP के लिए आवेदन

छत्तीसगढ़,महासमुंद :

hsrp : छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में HSRP हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण नंबर प्लेट लगवाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया है आपको बता दे की इससे पहले भी महासमुंद में HSRP के लिए दो बार शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमे एक बार और आने वाले शिविर का आयोजन किया जाना है ।

क्यों जरूरी है HSRP नंबर प्लेट :– 

hsrp :भारत में सभी वाहनों के लिए HSRP नंबर प्लेट अनिवार्य कर दिया गया है क्योंकि यह वाहन की सुरक्षा को बढ़ाता है HSRP हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण प्लेट में एक अद्वितीय रूप से Code होता है जो वाहन की जानकारी को ट्रैक करने में बहुत मदद करता है ।

HSRP में code होता है जिससे वाहन चोरी होने पर या दुर्घटना होने पर आसानी से  वाहन स्वामी का परिचय बता सकता है तथा HSRP में जीपीएस से वाहनों के चोरी को रोकने में मदद करता है ।

01 अप्रैल 2019 से पहले वाले वाहन शिविर में जा कर करवा सकते है HSRP पंजीयन :–

hsrp : मिली जानकारी अनुसार भारत में HSRP नंबर प्लेट के लिए अनिवार्यता लागू करदी गई है जिसमें 01 अप्रैल 2019 से पहले वाले वाहन स्वामी शिविर में जाकर HSRP नंबर प्लेट के लिए आवेदन करवा सकते है ।

पहला शिविर का आयोजन 09 से 10 मई 2025  :– 

महासमुंद द्वारा लोगों को HSRP नंबर प्लेट के लिए जागरूकता करवाने के लिए पहला शिविर 09 मई से 10 मई 2025 तक जिला न्यायालय परिसर महासमुंद में शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें HSRP नंबर प्लेट के लिए 156 आनलाइन आवेदन प्राप्त हुए थे ।

hsrp : दूसरा शिविर का आयोजन 13 से 15 मई 2025  :– 

13 से 15 मई 2025 को महासमुंद के कलेक्टर परिसर में लोगो को HSRP नंबर प्लेट के लिए जागरूक करने के लिए 10.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक HSRP के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया था जिसमें कुल 223 वाहन स्वामी ने अपने वाहनों का आवेदन दिया ।

hsrp : जिले में तीसरा शिविर का आयोजन 19 से 20 मई  :– 

मिली जानकारी अनुसार HSRP नंबर प्लेट लगाने के लिए जिले में अगला शिविर बागबाहरा विकासखंड में जनपद पंचायत बागबाहरा कार्यालय में 19 से 20 मई को लगाया जाएगा जिसमें सभी नागरिक से अपील किया गया है कि निर्धारित समय पर शिविर में जाकर HSRP नंबर प्लेट के लिए आवेदन करे ।

कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.