covid : राजधानी रायपुर में फिर मिला कोरोना पॉजिटिव एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ी
covid: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में फिर मिले 03 कोरोना पॉजिटिव मरीज प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामले की संख्या बढ़ी
छत्तीसगढ़,रायपुर :
covid : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर जिले में बीते शनिवार को फिर से 03 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है जिसके साथ ही रायपुर में कोरोना पॉजिटिव एक्टिव मरीजों की संख्या 04 तथा प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव एक्टिव मरीजों की संख्या 05 हो गई है।
ट्रैवल की कोई हिस्ट्री नहीं है :–
covid : पूरा मामला छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले का है जहां 03 नए कोरोना पॉजिटिव एक्टिव केस मिले है जिसमें एक बुजुर्ग पुरुष का उम्र तकरीबन 74 वर्ष है तथा वह टाटीबंध रायपुर के निवासी है ।
तथा महिला का उम्र तकरीबन 42 वर्ष तथा वह प्रेम नगर मोवा क्षेत्र रायपुर की निवासी है ।
इन सब में चौकने वाली सबसे बड़ी बात यह है की इन दोनों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है जिससे संक्रमण के फैलने का अनुमान नहीं लगाए जा सकता है ।
महिला नर्स मिली पॉजिटिव स्वास्थ्य कर्मियों की बड़ी चिंता :–
covid : मिली जानकारी के अनुसार दूसरी महिला (अंबेडकर अस्पताल ) में नर्स के रूप कार्यरत है जिसे कोरोना पॉजिटिव जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि की गई है ।
मिली जानकारी के अनुसार हॉस्पिटल से जुड़ी स्वास्थ्य कर्मी के covid–positive होने के बाद अब स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा तथा सतर्कता दोनों पर ध्यान देना आवश्यक हो गया है ,इधर स्वास्थ्य कर्मी में कोरोना पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है ।
देश में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी केरल प्रथम तथा महाराष्ट्र द्वितीय स्थान में
covid : मिली जानकारी के अनुसार देश में लगातार कोरोना पॉजिटिव के केस मिल रहे है जिससे से देश में कोरोना पॉजिटिव के एक्टिव मरीजों में बढ़ोतरी हो रही है जिसके साथ ही देश में कोरोना पॉजिटिव एक्टिव केस मरीजों की संख्या 2390 हो गई है जिसमें से प्रथम स्थान के अनुसार केरल में 727 एक्टिव मरीजों की संख्या तथा महाराष्ट्र में 681 covid–positive मरीजों की संख्या के आधार पर दूसरे स्थान पर है।
देश में मिले शुक्रवार को एक साथ 84 मरीज :’–
covid : मिली जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार को देश में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 84 नए कोरोना पॉजिटिव मिले है तथा कोरोना पॉजिटिव एक्टिव मरीजों ने केरल और महाराष्ट्र से ही 60% से अधिक covid–positive मरीज मिले है जो स्थिति को और भी भयावह बना रही है ।
Post a Comment