अंधविश्वास के चलते जादू टोना के शक में बुजुर्ग की टंगिया से हत्या
महासमुंद : अंधविश्वास के चलते जादू टोना के शक में बुजुर्ग महिला को टांगिया से मारकर की हत्या आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बसना थाना क्षेत्र के भंवरपुर चौकी के अंतर्गत ग्राम सनबहाली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक बुजुर्ग महिला को अंधविश्वास के चलते जादू टोना के शक में टंगिया से मौत के घाट उतार दिया।
पड़ोसी ही था आरोपी :–
मिली जानकारी के अनुसार जिले के बसना थाना क्षेत्र के भंवरपुर चौकी के ग्राम सनबहाली का मामला है जिसमें पड़ोसी ने ही एक 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला की टंगिया से हमला करके उसे मृत्यु की शैय्या में सुला दिया । कुछ दिन पूर्व में ही गांव में रहने वाले 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई थी जिसमें पुलिस द्वारा हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए मामले की जांच में जुट गई थी।
ऐसे पकड़ में आया आरोपी :–
मिली जानकारी द्वारा महिला की हत्या के आरोप में पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही तरह पुलिस द्वारा गांव में पूछताछ के दौरान उन्हें आरोपी पड़ोसी संतोष मांझी के रूप मे सुराग मिला जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पड़ोसी से पूछताछ की तथा पूछताछ के दौरान आरोपी पड़ोसी संतोष मांझी ने बुजुर्ग महिला की हत्या करना स्वीकार किया ।
परिवार के लोग मानसिक रूप से परेशान तथा बीमार रहते थे :–
मिली जानकारी अनुसार पुलिस ने जब आरोपी से जांच के दौरान पूछताछ की तब आरोपी संतोष मांझी ने बताया की उसे बुजुर्ग 75 वर्षीय महिला के ऊपर शक था की वह जादू टोना करती है जिससे उसके घर के लोग मानसिक रूप से परेशान तथा बीमार रहते थे ,मौका पाते ही संतोष मांझी ने बुजुर्ग महिला को टंगिया से मौत के घाट उतार दिया जिसके कारण बुजुर्ग महिला की मौके वारदात पर ही मौत हो गई ।जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
Post a Comment