महासमुंद नवकिरण अकादमी ने जारी की ADEO टेस्ट सीरीज की समय सारणी
महासमुंद : नवकिरण अकादमी ने जारी की ADEO टेस्ट सीरीज की समय सारणी
छत्तीसगढ़ के महासमुंद में स्थित जिला प्रशासन महासमुंद एवं कलेक्टर विनय कुमार लहंगे के मार्गदर्शन में संचालित नवकिरण अकादमी में कुछ दिन पूर्व में नवकिरण जिला समन्वयक डी बसंत साव द्वारा छत्तीसगढ़ सहायक विकास अधिकारी ADEO की परीक्षा की तैयारी हेतु महासमुंद नवीकरण अकादमी में ADEO के 4 टेस्ट सीरीज के आयोजन के लिए संवाद किया गया था, जिसमे नवकिरण अकादमी में होने वाले ADEO के 04 टेस्ट सीरीज की समय सारणी जारी की गई है।
पंजीयन करने की अंतिम तारीख 9 मई :–
मिली जानकारी अनुसार जिला समन्वयक नवकिरण अकादमी महासमुंद डी बसंत साव द्वारा बताया गया की आगामी छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा छत्तीसगढ़ सहायक विकास अधिकारी ADEO भर्ती परीक्षा के लिए भर्ती निकाली गई जिसमें नवकिरण अकादमी महासमुंद में ADEO भर्ती परीक्षा के लिए 4 टेस्ट सीरीज का आयोजन किया गया है,जिसमे इन टेस्ट सीरीज में भाग लेने वाले इच्छुक परीक्षार्थी 09मई 2025 तक नवकिरण अकादमी कार्यालय में पंजीयन करवा सकते है ।
कब है ADEO टेस्ट सीरीज परीक्षा की तिथि :–
मिली जानकारी अनुसार जिला प्रशासन महासमुंद एवं कलेक्टर विनय कुमार लहंगे के मार्गदर्शन में संचालित नवकिरण अकादमी में ADEO छत्तीसगढ़ सहायक विकास अधिकारी के लिए टेस्ट सीरीज का आयोजन किया गया है जिसका समय सारणी निम्न प्रकार है –
(1) मेगा टेस्ट 01 :– ADEO संपूर्ण सिलेबस पर आधारित मेगा टेस्ट 11/05/2025 : रविवार
(2) मेगा टेस्ट सीरीज 02 :– ADEO संपूर्ण सिलेबस पर आधारित मेगा टेस्ट 18/05/2025 : रविवार
(03) मेगा टेस्ट 03 :– ADEO संपूर्ण सिलेबस पर आधारित मेगा टेस्ट 25/05/2025 : रविवार
(04) मेगा टेस्ट 04 :– ADEO संपूर्ण सिलेबस पर आधारित मेगा टेस्ट 01/06/2025 : रविवार
नोट : नवकिरण अकादमी महासमुंद ADEO टेस्ट सीरीज 2025 समय सारणी प्रातः8.00 बजे से प्रातः 10.00 बजे तक रहेगा।
Post a Comment