भारत–पाकिस्तान तनाव के बीच आईपीएल 2025 अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
भारत–पाकिस्तान तनाव के बीच IPL 2025 अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित
Ipl postponed 2025 : भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव को देखते हुए भारत क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा IPL 2025 के आने वाले सभी मैचों को अनिश्चित काल( के लिए स्थगित कर दिया गया ।
देश की सुरक्षा में लिया गया फैसला :–
Ipl postponed 2025 : मिली जानकारी के अनुसार बीसीसीआई का कहना है की भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव में यह फैसला देश के सुरक्षा के तहत लिया गया है ।
ठीक इसी प्रकार 08 मई 2025 की रात को हिमाचल क्रिकेट एसोसियेशन धर्मशाला में चल रहे पंजाब और दिल्ली के मैच को बीच में ही रद्द कर दिया गया ।
बीसीसीआई द्वारा यह लिया गया कदम खिलाड़ियों और टूर्नामेंट से जुड़े सभी सदस्यों के हित में किया गया ।
गुरुवार को पाकिस्तान के द्वारा किए गए थे हमले :–
Ipl postponed 2025 : मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान द्वारा गुरुवार रात देश के जम्मू कश्मीर,पंजाब और राजस्थान के कई इलाके में हमले किए थे जिसके बाद देश में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।
तत्काल प्रभाव से धर्मशाला मैदान में चल रहे मैच को बीच में ही रोकना पड़ गया जिसके बाद एक विशेष ट्रेन की सहायता से तथा सड़क मार्ग से टूर्नामेंट के खिलाड़ियों तथा सदस्यों को सुरक्षित नई दिल्ली लाया गया।
खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा सबसे प्रिय है :–
Ipl postponed 2025 : मिली जानकारी अनुसार बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया की मैच में दर्शक और खिलाड़ियों की सुरक्षा हमारे लिए सबसे प्रिय है यह कदम भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव को देखते हुए लिया जा रहा है ।
इसलिए IPL 2025 के आने वाले सभी मैचों को अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित किया जा रहा है।
बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को धैर्य बनाए रखने की दी सलाह :–
मिली जानकारी द्वारा बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजीस और खिलाड़ियों को स्थिति सामान्य होने तक धैर्य रखने की नुमाइश की है , साथ ही कहा गया है टूर्नामेंट में की भी लिया गया निर्णय देश की सुरक्षा को लेकर किया जाएगा ।
🚨 IPL 2025 HAS BEEN SUSPENDED 🚨
— Indian Cricket Team (@incricketteam) May 9, 2025
Due to ongoing tension between India vs Pakistan this decision has been taken.#IPL2025 | #IPL | #IndiavsPakistan pic.twitter.com/6igwyx2Xms
Post a Comment