महासमुंद सोते समय घर के अंदर घुस कर मोबाइल चोरी शिकायत दर्ज

 महासमुंद : सोते समय घर के अंदर घुस कर मोबाइल चोरी शिकायत दर्ज 

छत्तीसगढ़,महासमुंद :– 

छत्तीसगढ़ के महासमुंद शहर के पुरानी बस्ती वार्ड क्रमांक 17 में अज्ञात आरोपी द्वारा घर में घुसकर 2 नग मोबाइल चोरी करने का मामला सामने आया है जिसमे पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज की है ।

परिवार के साथ खाना खा कर सो रहे थे :– 

मिली जानकारी अनुसार महासमुन्द के पुरानी बस्ती वार्ड क्रमांक 17 निवासी हुकुम चंद्राकर अपने परिवार के साथ 17 अप्रैल 2025 तकरीबन रात 10.00 बजे खाना खा कर अपने कमरे सो रहे थे जहां उन्होंने अपने 2 नग मोबाइल Redmi 13 C & Redmi 9 Prime को कमरे के पास खिड़की में रखकर सो गए जिसके बाद उनके उठने कर वह दोनों फोन गायब मिली।

रात्रि में उठने पर फोन अपने रखे हुए जगह पर नहीं मिली :– 

मिली जानकारी के अनुसार हुकुम चंद्राकर द्वारा कमरे की खिड़की पर 2 नग मोबाइल फोन रखकर सो जाया गया जिसके बाद तकरीबन रात 1 बजे लघुशंका के लिए उठने पर मोबाइल के तरफ ध्यान गया तो REDMI 13 C & REDMI 9 PRIME 2 नग मोबाइल कीमती तकरीबन 12.000 रुपए अपने रखे हुए स्थान पर नहीं था तथा घर वालों से पूछने पर भी वह नहीं मिला जिसके बाद अंदेशा हुवा की 2 नग मोबाइल फोन को घर में घुसकर किसी अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर ले जाया गया है ।

पुलिस ने दर्ज की शिकायत :–

मिली जानकारी अनुसार उक्त घटना की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध की धारा 305{a}–बीएनएस , 331{4}–बीएनएस दर्ज कर अपराध कायम किया है।

कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.