खून से लथपथ मिला युवक धारदार हथियार के निशान हत्या की आशंका

 महासमुंद : खाट पर लेटे युवक के ऊपर धारदार हथियार के निशान हत्या की आशंका ?

छत्तीसगढ़ , महासमुंद:– 

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बसना थाना क्षेत्र के ग्राम टेमरी में एक 20 वर्षीय युवक कमलदास मानिकपुरी की अपने घर पर खाट में लेटे हुए धारदार हथियारों के निशान और खून से लथपथ अवस्था में लाश मिली है ,जिसमे पुलिस को अगले दिन सुबह सोमवार को इसकी सूचना गांव वालों ने लाश को देख कर दी।

हत्या का हो सकता है मामला? :– 

मिली जानकारी अनुसार बसना थाना क्षेत्र के ग्राम टेमरी में अपने ही घर के  खाट पर लेटे 20 वर्षीय युवक की खून से लथपथ अवस्था मृत  होने की घटना को पूरे गांव में स्तब्ध कर दिया है जिसमे पुलिस द्वारा घटित स्थान पर पहुंचा गया तो युवक मृत अवस्था में  खाट पर  लेटे एवं उसके शरीर पर धारदार हथियार का निशान दिखाई पड़ रहा था ।

प्रथम दृष्टिकोण से हत्या का मामला होने का अंदेशा हो सकता है  जिसमें पुलिस  द्वारा जांच के लिए  फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया जांच के साक्ष्य के आधार कर पुलिस द्वारा मृतक के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर मामले को हर तरह से जांच किया जा रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.