ट्रेन से कटकर युवक की मौत

 छत्तीसगढ़ : ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत तुरंत हटाया गया डाउन लाइन से 

छत्तीसगढ़,बिलासपुर :– 

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के बिल्हा दाधापारा में ट्रेन से कटकर एक युवक की मृत्यु होने की खबर मिली है ।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात एक मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई पॉइंट मैन द्वारा पुलिस को सूचना दिया गया कि एक अज्ञात व्यक्ति की लाश रेलवे ट्रैक के डाउन लाइन पर पड़ी है ट्रेनों को सुचारू रूप से चलाने के लिए शव को तत्काल डाउन लाइन से हटाने की अपील है ।

मिली जानकारी अनुसार इसकी सूचना होते ही चकरभाठा पुलिस घटना स्थल पर पहुंची जिसके बाद शव छत विक्छत रूप से पड़ी थी ।

मृतक के बड़े भाई ने की शव की शिनाख्त:– 

मिली जानकारी के अनुसार मृतक के शिनाख्त के लिए आस पास के पता किया गया जिसमें जानकारी मिली कि मृतक मानसिक रूप से अस्वस्थ था और वह युवक चकरभाठा बस्ती का ही निवासी था थोड़ी देर बाद मृतक के बड़े भाई ने कपड़ों के आधार पर अपने छोटे भाई मृतक राम प्रसाद कौशिक की शिनाख्त की।

चुपचाप घर से बाहर निकल जाता था युवक अनहोनी होने की संभावना नहीं थी :– 

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक रात करीब 11.30 बजे घर से बिना बताए निकल गया था आमतौर पर वह लौट आता था इसलिए अनहोनी होने की संभावना नहीं थी ।

दुर्घटना में मृतक राम प्रसाद कौशिक का सिर धड़ से अलग हो गया था जिसके बाद चकरभाठा पुलिस ने रेलवे पुलिस के सामने पंचनामा तैयार कर मार्ग कायम किया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद बॉडी को परिजनों को सौंप दिया मामले की जांच में जुटी पुलिस ।

कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.