शोभा यात्रा के दौरान बड़ा हादसा Dj की झनकार से गिरा मकान 1 की मौत 5 घायल
Cg: शोभायात्रा के दौरान dj की झनकार से गिरा मकान एक की मौत 5 घायल घायलों में 4 बच्चे शामिल
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक दुर्घटना में dj की आवाज से एक मकान गिरने से 5 लोग घायल तथा 1 की मौत हो गई है।
मिली जानकारी अनुसार पूरा मामला बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र के मल्हार के केवट पारा का है जहां हिन्दू नववर्ष शोभा यात्रा के दौरान dj के आवाज से अचानक एक मकान गिर पड़ी जिसमें 1 की मौत और 5 लोग घायल हो गए ,घायलों में 4 बच्चे भी शामिल है ।
अचानक भर भराकर गिर पड़ी मकान की छज्जा :–
मिली जानकारी अनुसार 30 मार्च रविवार तकरीबन रात्रि 8.30 बजे शोभायात्रा के दौरान जब यात्रा मल्हार के केवट पारा पहुंची तो dj की तेज आवाज से अचानक टुकेश केवट का मकान का छज्जा अचानक भर भराकर गिर गया जिससे मकान के छज्जे के नीचे खड़े लोग इसकी चपेट में आ गए जिनमें 5 घायल तथा 1 की मृत्यु हो गई,हादसे में 4 बच्चे भी शामिल है।
घायलों को उपचार के लिए बिलासपुर के सिम्स हॉस्पिटल में किया गया रिफर :–
मिली जानकारी के अनुसार टुकेश केवट का मकान पुराना हो चुका था तथा dj की आवाज से मकान का छज्जा अचानक भर भराकर गिर गया ,दुर्घटना में चार बच्चे राजेश्वर केवट,दीपक केवट,हेमंत कैवर्त तथा दीपेश केवट शामिल है तथा एक की मौत हो गई है।
हादसे में घायल लोगों को उपचार के लिए बिसासपुर के सिम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
पुलिस जांच में जुटी dj संचालक की तलाश में :–
मिली जानकारी अनुसार मामले की जानकारी होने के बाद मस्तूरी थाना के प्रभारी हरीश तांडेकर अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल रवाना किए,जिसके बाद मल्हार चौकी पुलिस मामले की जांच तथा dj संचालक की तलाश में जुट गए ।
Post a Comment