शेर ने किया कर्मचारी के ऊपर अचानक हमला कर्मचारी घायल
CG: भूखे शेर ने किया कर्मचारी के ऊपर अचानक हमला कर्मचारी घायल
छत्तीसगढ़ , बिलासपुर :–
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक दर्दनाक मामला सामने आया है जहां कर्मचारी के द्वारा बाड़े के एक भूखे शेर को खाना खिलाना भारी पड़ा है ,भूखे शेर ने कर्मचारी के ऊपर अचानक हमला कर दिया ।
बिलासपुर के मिनी जू कानन पेंडारी की है घटना :–
मिली जानकारी के अनुसार यह मामला बिलासपुर जिले के कानन पेंडारी का बताया जा रहा है जहां भूखे शेर ने अचानक एक कर्मचारी के ऊपर हमला करके उसको घायल कर दिया है ।
रोज की तरह खाना देने गया था कर्मचारी कुछ समझ पता तब तक हाथ की उंगली को उखाड़ ले गया शेर :–
मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिले के मिनी जू कानन पेंडारी का यह मामला है जहां रोज की तरह कर्मचारी शेर को खाना देने गया था,
मामला बीते शनिवार की है जहां कर्मचारी रोज की तरह शेर के बाड़े में खाना देने गया था जहां खाना देने के दौरान शेर ने अचानक हमला कर दिया ,कर्मचारी जब तक कुछ समझ पाता तब तक शेर ने उसके हाथ को अपने जबड़े में दबा कर हाथ का अंगूठा चबा गया।
![]() |
आस पास के लोगों तथा अन्य साथियों ने बचाई जान :–
मिली जानकारी के अनुसार कर्मचारी के हाथ को अपने जबड़े में दबाने के बाद शेर ने उसका अंगूठा चबाकर अलग कर दिया ,कर्मचारी के कुछ समझते तक बहुत देर हो चुकी थी।
जब कर्मचारी ने चीख पुकार की तब आस पास के लोगों तथा अन्य साथियों ने शेर से उसकी जान बचाई जिसके बाद कर्मचारी को उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया ।
Post a Comment