हॉस्पिटल के पार्किंग से बाइक चोरी
महासमुंद: हॉस्पिटल के पार्किंग से बाइक चोरी शिकायत दर्ज
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के आदित्य हॉस्पिटल से पार्किंग से बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है जिसमे पुलिस द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर लिया गया है।
पत्नी का इलाज करवाने गया था हॉस्पिटल :–
मिली जानकारी अनुसार महासमुंद रमनटोला निवासी वेदकुमार चंद्राकर ने बताया की 9 मार्च 2025 को वह अपनी पत्नी अनुराधा चंद्राकर के इलाज के लिए आदित्य हॉस्पिटल महासमुंद गया था , जहां वह अपनी मोटरसाइकिल Bike क्रमांक HERO HF DELUXE CG06GA1690 को हॉस्पिटल के पार्किंग स्थल में रख हॉस्पिटल अन्दर इलाज करवाने चला गया ।
वापस आने पर हो गई मोटरसाइकिल चोरी :–
मिली जानकारी अनुसार वेदकुमार ने बताया कि जब तकरीबन दोपहर 12.00 बजे अपनी पत्नी का इलाज करवा कर वापस पार्किंग स्थल पर अपने मोटरसाइकिल क्रमांक HERO HF DELUXE CG06GA1690 को लेने आया तो वह अपने रखे हुए स्थान पर नहीं था तथा आस पास ढूंढने के बाद भी नहीं मिला जिसके बाद अंदाजा हुवा की मोटरसाइकिल को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाया गया है ।
पुलिस ने दर्ज की शिकायत :–
मिली जानकारी के अनुसार इस मामले की शिकायत होने पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध की धारा बीएनएस 303{2} दर्ज कर अपराध कायम कर मामले को पंजीबद्ध किया है ।
Post a Comment