मछली मार्केट महासमुंद में चाकू लहरा कर लोगो को आतंकित करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

 महासमुंद मछली मार्केट नयापारा में चाकू लेकर लोगों को भय में डालने वाला व्यक्ति चढ़ा पुलिस के हत्थे 




महासमुंद :– 

छत्तीसगढ़ के महासमुंद  शहर में मछली मार्केट नयापारा में एक व्यक्ति द्वारा लोगो को चाकू से भयभीत करने का मामला सामने आया है जिसमे पुलिस द्वारा चाकू लहराने वाले व्यक्ति  को गिरफ्तार कर लिया गया है ।


घेराबंदी करके पकड़ा गया चाकू लहराने वाले को  :– 

मुखबिर द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को यह सूचना मिली कि मछली मार्केट नयापारा वार्ड में एक व्यक्ति  सचिन ध्रुव एक बड़ा चाकू लेकर लहराते हुए आमजनों को भयभीत कर रहा है जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर से सूचना उपरांत  घेराबंदी करके चाकू लहराने वाले सचिन ध्रुव को पकड़ा पुलिस द्वारा पकड़े जाने के दौरान सचिन के  दाहिने हाथ में एक बड़ा सा चाकू था जिसे लहराकर वो लोगो को मार दूंगा मार दूंगा करके भयभीत कर रहा था ।


पुलिस ने किया चाकू  बरामद :–

पुलिस ने आरोपी व्यक्ति सचिन ध्रुव पिता मनहरन ध्रुव {उम्र 30 } वर्ष निवासी नयापारा वार्ड नंबर 09 महासमुंद से एक बड़ा लोहे का चाकू जिसकी टोटल लंबाई 12.5 इंच तथा फल की लंबाई 8 तथा फल की चौड़ाई 1 इंच तथा हैंडल की लंबाई 4.5 इंच पाया गया ।


पुलिस ने दर्ज की शिकायत :– 

पुलिस द्वारा आरोपी सचिन ध्रुव को घेराबंदी कर  पकड़ने के बाद अपराध की कृत्य धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज कर अपराध कायम किया है ।

कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.