महासमुंद : नगरीय निकाय चुनाव किसने मारी बाजी

 महासमुंद : नगरीय निकाय चुनाव देखे किसने मारी बाजी 




महासमुंद नगर पालिका चुनाव :– 

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2025 की मतगणना सुबह 9 बजे से प्रारंभ थी जिसमें महासमुंद  नगर पालिका अध्यक्ष से कांग्रेस के निखिल कांत साहू तकरीबन 3550 वोटो से विजय हुए ।


नीचे नव निर्वाचित पार्षदों की सूची 

(वार्ड क्रमांक 1 रिंकू चंद्राकर कांग्रेस) (वार्ड क्रमांक 2 जय देवांगन कांग्रेस ) (  वार्ड क्रमांक 3 पप्पू ठाकुर बीजेपी ) ( वार्ड क्रमांक 4 राहुल आवाड़े निर्दलीय) ( वार्ड क्रमांक 5 पंकज कासना बीजेपी ) (वार्ड क्रमांक 6 सीता टोडेकर बीजेपी ) (वार्ड क्रमांक 7 मुस्ताक कांग्रेस ) (वार्ड क्रमांक 8 जरीना हाफिज बीजेपी ) (वार्ड क्रमांक 9 सूरज नायक कांग्रेस ) (वार्ड क्रमांक 10 माखन पटेल बीजेपी ) ( वार्ड क्रमांक 11 टोमन कागजी कांग्रेस) ( वार्ड क्रमांक 12 मालती ध्रुव कांग्रेस ) ( वार्ड क्रमांक 13 नानू भाई बीजेपी ) ( वार्ड क्रमांक 14 देवीचंद बीजेपी ) (वार्ड क्रमांक 15 ईश्वरी भोई ) ( वार्ड क्रमांक 16 धनेन्द्र निर्दलीय ) ( वार्ड क्रमांक 17 नीरज चंद्राकर निर्दलीय ) ( वार्ड क्रमांक 19 प्रीति बादल मक्कड़ बीजेपी ) ( वार्ड क्रमांक 20निश्चय पूनम चंद्राकर बीजेपी ) (वार्ड क्रमांक 21 मुन्ना देवार निर्दलीय) (वार्ड क्रमांक 22 चंद्रशेखर बेलदार बीजेपी ) (वार्ड क्रमांक 23 राजेंद्र चंद्राकर बीजेपी )  ( वार्ड क्रमांक 25 भाऊ राम साहू बीजेपी ) ( वार्ड क्रमांक 27 गुलशन साहू कांग्रेस) ( वार्ड क्रमांक 28 विजय साव कांग्रेस) (वार्ड क्रमांक 29 शुभ्रा मनीष शर्मा ) (वार्ड क्रमांक 30 धनेश्वरी सोनधर सोनवानी )

कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.