महासमुंद जिला पंचायत चुनाव रिटेबुलेशन में भाजपा समर्थित प्रत्याशी हारे बड़ा उलटफेर

 महासमुंद जिला पंचायत चुनाव में रिटेबुलेशन से जीते हुए दो प्रत्याशी हारे और हारे हुए दो प्रत्याशी जीते 



महासमुंद :– 

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में पंचायत चुनाव में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला जिसमें जीते हुवे प्रत्याशी को हार तथा हारे हुवे प्रत्याशी को रितेबुलेशन के बाद जीत मिला है  ।

मिली जानकारी के अनुसार रिटेब्यूलिशन में  भाजपा समर्थित दो प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा जिसमें इस हार से भाजपा को तगड़ा झटका मिलने की खबर मिली है।

मिली जानकारी अनुसार रिटेबुलेशन के बाद भाजपा समर्थित दो प्रत्याशियों 

हितेश चंद्राकर और प्रेम चंद्राकर को  हार का परिणाम से संतुष्ट होना पड़ा   ।


भाजपा समर्थित दो प्रत्याशियों की हो चुकी थी जीत की घोषणा :· 

मिली जानकारी के अनुसार जिला पंचायत चुनाव 2025 में कल महासमुंद के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक –01 से प्रेम चंद्राकर और जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक –04 से हितेश चंद्राकर को जीत घोषित कर दिया गया था।


कल रिटेबुलेशन के लिए किया गया था आवेदन :– 

मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद जिला पंचायत चुनाव में कल जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक –01 से किसान नेता जागेश्वर जुगुनू चंद्राकर तथा जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक –04 से नयन पटेल  ने रिटेबुलेशन के लिए अप्लाई किया था ,जिसका परिणाम आज महासमुंद नई धान मंडी के प्रांगन में किया गया था ,जिसमे भाजपा समर्थित दो प्रत्याशियों प्रेम चंद्राकर और हितेश चंद्राकर को रिटेबुलेशन के बाद हार का स्वाद चखना पड़ा।

रिटेब्यूलिशन के बाद इतने वोटो के अंतराल से हुवा जीत हार का फैसला :– 

महासमुंद जिला पंचायत चुनाव में कल रिटेबुलेशन के बाद आज अंतिम परिणाम घोषित किया गया जिसमें महासमुंद जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक –01 से किसान नेता जागेश्वर जुगुनू चंद्राकर को मात्र 31 वोटो के बढ़त देकर जीत घोषित किया गया ।

तथा महासमुंद जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक –04 से नयन पटेल को मात्र 34 वोटो के बढ़त से जीत घोषित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.