महासमुंद बस स्टैंड से मोटासाइकल चोरी
महासमुंद बस स्टैंड से एक ऑटोचालक की मोटरसाइकिल चोरी पुलिस ने की शिकायत दर्ज
महासमुंद :
छत्तीसगढ़ महासमुंद जिला मुख्यालय महासमुंद के बस स्टैंड से एक ऑटो चालक की मोटरसाइकिल चोरी होने का मामला सामने आया है जिसमें पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर लिया गया है ।
पीड़ित व्यक्ति करता था ऑटो चालक का काम :–
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित व्यक्ति शेर मोहम्मद वार्ड नं 5 संजय नगर का निवासी है ,जहां वह 15 फरवरी 2025 को घर से अपने मोटरसाइकिल क्रमांक HERO HF DELUXE CG.06.GJ.970 पर बैठकर महासमुंद बस स्टैंड आया था, जहां वह रोज की तरह यात्री प्रतीक्षालय बस स्टैंड के पास अपना मोटरसाइकिल खड़ा करके बस के माध्यम से ऑटो चालक का कार्य करने खल्लारी चला गया ,जहां वापस आने के बाद उसे मोटरसाइकिल रखे हुवे स्थान पर नहीं मिला ।
आसपास पता तलाश करने के बाद भी नहीं मिली मोटरसाइकिल फिर दर्ज करवाई शिकायत :–
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित व्यक्ति शेर मोहम्मद ने पुलिस को यह जानकारी दी 15 फरवरी 2025 को सुबह बस से खल्लारी जाने के बाद वापस तकरीबन दोपहर 3.00 बजे के आस पास आने के बाद उसे अपना काला नीला कलर का मोटरसाइकिल HERO HF DELUXE मोटरसाइकिल क्रमांक CG.06.GJ.970 अपने रखे हुए स्थान पर नहीं मिला जिसके बाद उसने आस पास के लोगों तथा खुद से जाकर पता तलाश किया जब नहीं मिला तो उसने पुलिस में अपने HERO HF DELUXE मोटरसाइकिल क्रमांक CG.06.GJ.970 को किसी अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
पुलिस ने दर्ज की शिकायत :–
मिली जानकारी के अनुसार शेर मोहम्मद के द्वारा शिकायत दर्ज करवाने पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध की धारा 303 {2} bns दर्ज कर अपराध कायम किया है।
Post a Comment