भालुओं के एक समूह ने किया घर में घुस कर हमला : बुजुर्ग घायल

 महासमुंद 5 भालुओं के एक समूह  ने घर में घुस कर किया हमला बुजुर्ग जख्मी इलाज जारी 



 महासमुंद:– 

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में भालुओं का आतंक जारी है जिसमें 5 भालुओं  के एक  समूह द्वारा एक बुजुर्ग व्यक्ति के घर में घुस कर उसपे हमला करने की मिली है ।


5 भालुओं के दल ने रात्रि में किया हमला:– 

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना महासमुंद जिले के कोमाखान क्षेत्र के बोईरगांव का बताया जा रहा है जहां  5 भालुओं के एक समूह द्वारा रात्रि में घर में घुस कर बुजुर्ग के ऊपर हमला करने का मामला सामने आया है ।


घर में रखे सामान को बर्बाद कर रहे थे भालू बुजुर्ग द्वारा लाठी से भगाए जाने पर कर दिया हमला :– 

स्थानीय ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बीते रात्रि करीब 8 .00 बजे की है जहां बोईर गांव स्थित कसेराम साहू पिता { मानसिंह साहू} के घर में 5 भालुओं का एक समूह घर के  अंदर घुस गया तथा वहां रखे खाने पीने के समान तथा अन्य को बर्बाद करके इधर उधर फैलाने लगा ।

कसेराम साहू ने जैसे तैसे करके एक डंडे को पकड़ कर उन भालुओं के समूह को भगाने की कोशिश करता रहा परन्तु उस पांच भालुओं में से किसी एक ने कसेराम के ऊपर हमला कर दिया जिससे बुजुर्ग कसेराम के हाथ में गंभीर चोटे आई है ।


ग्रामीणों ने भालुओं के समूह को गांव से बाहर खदेड़ा :– 

कसेराम साहू के चोटिल हो जाने के बाद ग्रामीणों ने जैसे तैसे करके 5 भालुओं के उस समूह को गांव से बाहर खदेड़ा और घायल कसेराम के इलाज लिए डायल 112 को बुलाया गया जिससे कसेराम को अस्पताल पहुंचाया गया फिलहाल कसेराम का इलाज जारी है ।


कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.