महासमुंद ठंड बढ़ी तो लोगो को मिली महंगाई से राहत हरी सब्जियों के दाम में गिरावट

 महासमुंद ठंड के बढ़ते ही सब्जी के दामों में आई कमी लोगो को मिला महंगाई से राहत सब्जियों के दाम हुवे कम 



छत्तीसगढ़ महासमुंद :– 
हाल ही के महीनो में सब्जियों के दामों में काफी बढ़ोतरी हुई थी जिसकी वजह से आमजनों को घर की रसोई चलाने के लिए महंगाई का सामना करना पड़ता है ,लेकिन पिछले एक हफ्ते में हरी सब्जियों के दामों में भारी गिरावट देखने को मिली है जिससे सब्जी के दामों में आई गिरावट के कारण महंगाई से कुछ राहत मिली है ।

गोभी,मटर,आलू,मूली,टमाटर,बैंगन जैसी सब्जियां सस्ती आने वाले समय में और हो सकती है सस्ती :– 
देर से ही सही लेकिन सब्जियों के दामों में भारी गिरावट हुई है जिससे महंगाई से कुछ हद तक राहत मिली है ,गोभी,मटर,आलू ,बैंगन,गाजर जैसे नए खेप और सप्लाई में बढ़ोतरी हुई है ,कारोबारियों के अनुसार से 40 रूपए प्रति किलो बिकने वाला टमाटर 10 से 20 रुपए प्रति किलो तक हो गया है ।

सब्जी मंडियों में बड़ गए है सप्लाई के आवक :– 
जानकारी के अनुसार ठंड में बढ़ोतरी के साथ साथ सब्जियों के सप्लाई में बढ़ोतरी हुई है ,जिसमे महासमुंद सब्जी मंडी ,आरंग सब्जी मंडी ,रायपुर सब्जी मंडी ,राजिम सब्जी मंडी में दूरदराज के साथ साथ अब लोकल सब्जी के सप्लाई में भी बढ़ोतरी हुई है जिससे कुछ सब्जियों के दामों में भारी गिरावट हुई है ।


क्या रह गई है कीमत किन किन सब्जियों के हुवे दाम कम :– 
मिली जानकारी अनुसार ठंड में लोकल सब्जियों के सप्लाई में बढ़ोतरी हुई है जिससे महासमुंद सब्जी मंडियों में कुछ सब्जियों के दामों में गिरावट हुई है ,बीते कुछ हफ्ते पहले 40 रुपए प्रति किलो बिकने वाला टमाटर 10 से 20 रुपए किलो बिक रहा है ,इसके अलावा 100 रुपए में ढाई किलो बिकने वाला आलू अब 100 रुपए में चार किलो मिल रहा रहा है ।

रिटेल में क्या है सब्जियों के दाम :– 

रिटेल में कुछ हफ्ते पहले टमाटर 30 से 40 रुपए प्रति किलो थे जो अब 10 से 20 रुपए प्रति किलो हो गए है। 
यही गोभी कुछ हफ्ते पहले 50 से 60 रूपए थे जो अब 20 से 30 रूपए हो गए ।
जहां मटर कुछ हफ्ते पहले 80 से 100 रुपए थे जो अब 40 से 50 रुपए तक मार्केट में बिक रहे है।
यही बैंगन पालक जैसे हरी सब्जियों के दाम भी 10 से 20 रुपए प्रति किलो हो गए है ।
आने वाले समय में सब्जियों के दामों में और गिरावट होने की संभावना है ।l

कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.