प्रेमी की हरकतों से परेशान होकर युवती ने पी लिया हार्पिक : मृत्यु
प्रेमी की हरकतों के कारण युवती ने की खुदकुशी : टॉयलेट क्लीनर हार्पिक पीने से मौत
कोरबा छत्तीसगढ़ :–
harpic toilet cleaner: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के लालपुर थाना क्षेत्र के नगवा गांव से यह चौकाने वाला मामला सामने आ रहा है जिसमें एक 19वर्षीय युवती ने अपने प्रेमी से तंग आकार टॉयलेट क्लीनर हार्पिक पीकर अपनी जान दे दी ।
वापस लौटने के बाद हुई घटना :–
मिली जानकारी के अनुसार मृतिका के पिता महेतर रात्रि ने जानकारी दी की उसकी 19 वर्षीय बेटी कीर्ति रात्रि किसी ललित लहरें नाम के एक युवक के साथ भाग गई थी जब वह वापस आई तब यह कांड हुआ ।
घटना के दिन युवती ने परिजनों को बुलाया था फोन करके :–
harpic toilet cleaner : मिली जानकारी के अनुसार घटना होने के दिन युवती ने अपने परिजनों को फोन करके बुलाया था।
तथा इसी दौरान उसने टॉयलेट क्लीनर हार्पिक कीटनाशक का सेवन किया,जिसके बाद हालत बिगड़ने की स्तिथि में उसे तुरंत आनन फानन में कोरबा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया परन्तु रास्ते पर ही तबियत इतनी खराब हो गई कि उसकी मौत हो गई ।
सुसाइड नोट भी हवा बरामद :–
मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद मृतिका के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ जिसे गांव के सरपंच द्वारा लिखवाया तथा उस वक्त गांव का कोटवार भी उपस्थित था ।
परिजनों का बयान भी हुआ दर्ज :–
जिला अस्पताल चौकी के प्रभारी दाऊद कुजूर ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के मेमो में प्राप्त जानकारी के आधार पर मृतिका के परिजनों का बयान दर्ज किया गया है ,तथा पुलिस ने इस मामले में युवती को मृत घोषित कर आगे की जांच प्रारंभ कर दी है ।
गांव फैल गई सनसनी :–
harpic toilet cleaner : प्रेम प्रसंग के इस मामले हुए घटना ने गांव में सनसनी फैला दी तथा इस तरह से हुए घटना से पूरे गांव स्तब्ध है ।
मामले में मृग डायरी से सम्बंधित जिले की पुलिस को भेजी जाएगी जिससे इस मामले की विस्तृत जांच हो सके।
Post a Comment