अचानक इस्तीफा क्यू दे रहे है शिक्षक क्या उन्हे मिल गया है कमाई का कोई नया सोर्स?
छत्तीसगढ़ में अचानक शिक्षको के इस्तीफा देने का क्या है कारण क्या उन्हे मिल गया है कमाई करने का कोई दूसरा सोर्स ? सभी deo को जांच करने के आदेश
छत्तीसगढ़ :–
network marketing lead generation: छत्तीसगढ़ के शिक्षको के बीच इस्तीफा देकर नेटवर्क मार्केटिंग में लाभ के पैसे अर्जित करने का नया मामला सामने आया है ,छत्तीसगढ़ के बिलासपुर संभाग में शिक्षको के द्वारा नेटवर्क मार्केटिंग में पैसे कमाने की रुचि अधिक बढ़ी हुई दिखाई दे रही है जिसमे कुछ शिक्षको के द्वारा इस्तीफा देकर नेटवर्क मार्केटिंग में पूरी तरह से काम कर ज्यादा मुनाफा कमाने की होड़ मची हुई है।
बिलासपुर संयुक्त संचालक ने इस मामले में सभी जिलों से उनके शिक्षक के बारे में जानकारी की बात कही है ,इससे पहले भी इस प्रकार के पत्र जारी किए गए थे जिसके बाद कोई ठोस कार्यवाही नही होने के कारण शिक्षको का मनोबल बढ़ गया ,जिसके बाद अब शिक्षको की स्तिथि ऐसी हो गई है की शिक्षक पद से इस्तीफा देकर नेटवर्क मार्केटिंग में लंबे रूपये कमाने की कतार में लग रहे है।
हर्बल और नेटवर्क मार्केटिंग पर शिक्षको की विशेष रुचि:–
network marketing lead generation :मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के बिलासपुर संभाग सरगुजा संभाग के कुछ शिक्षक इस्तीफा देकर नेटवर्क मार्केटिंग की होड़ पर जाने की सोच रहा है ,जहां रायगढ़ संभाग के शिक्षको के ऊपर नेटवर्क और हर्बल मार्केटिंग में विशेष रुचि दिखाई पड़ रही है।
यहां से हुई इसकी शुरुआत :–
network marketing lead generation: मिली जानकारी के अनुसार शिक्षको का इस्तीफा देने वाला मामले की शुरुवात बरमकेला के शशि बैरागी नामक शिक्षक से हुई जिसके बाद कुछ अन्य शिक्षको ने भी नौकरी करने के साथ साथ हर्बल मार्केटिंग से जुड़ने लग गए और जब इन्होंने नौकरी के साथ जब अच्छी खासी कमाई की तो इन्होंने सोचा की नौकरी से इस्तीफा देकर बड़ी कमाई नेटवर्क मार्केटिंग से हो।
संयुक्त संचालक द्वारा कड़ी कार्यवाही के निर्देश :–
network marketing lead generation: छत्तीसगढ़ बिलासपुर के संयुक्त संचालक RP Aaditya ने नौकरी में रहकर नेटवर्क मार्केटिंग या हर्बल मार्केटिंग जैसे कार्य करने वाले शिक्षकों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है ।
उन्होंने बताया की जिलों में जानकारी के लिए प्रपत्र मांगी गई है और साथ ही सभी deo को निर्देश दिए गए है की जांच के साथ साथ जानकारी उपलब्ध कराई जाए जिससे कलेक्टर को रिपोर्ट भेजी जाएगी।
नौकरी में रहकर नेटवर्क मार्केटिंग किया तो होगी उचित कार्यवाही:–
network marketing lead generation: : बिलासपुर संयुक्त संचालक ने यह बात भी स्पष्ट किया की अगर जिसने नौकरी छोड़ दी वह नेटवर्क मार्केटिंग का काम कर रहा है उसके द्वारा विभाग से कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी,अगर किसी ने नौकरी में रहकर हरबल लाइफ या नेटवर्क मार्केटिंग जैसा कार्य किया तो उसके ऊपर उचित से उचित कार्यवाही की जावेगी ।
साथ ही उन्होंने बताया की संभाग भर के deo से ऐसी जानकारी मांगी गई है की जो शिक्षक पढ़ाई लिखाई में ठीक से ध्यान न देकर नौकरी रहते हुवे हरबल लाइफ या नेटवर्क मार्केटिंग जैसे काम कर रहे है , बिना अनुमति के सेमिनार ज्वाइन कर ऑनलाइन ट्रेनिग ले रहे है तथा विदेश यात्रा जैसे कार्य कर रहे है उनके ऊपर कार्यवाही की जावेगी ।
Post a Comment