महतारी वंदन योजना में 25 जनवरी तक होगा त्रुटि सुधार
महासमुंद: महतारी वंदन योजना में गलत जानकारी देकर फॉर्म भरने वालो को अब किया जायेगा बाहर 25 जनवरी तक होंगे चिन्हांकित
महासमुंद :–
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में सचिव पति के द्वारा फर्जी तरीके से पत्नी शासकीय शिक्षिका का महतारी वंदन योजना में नाम दर्ज करके दस महीनों से लाभ अर्जित करने के मामले के बाद यह घटना खुलासे में आया ।
जिसके बाद महासमुंद के कलेक्टर श्री विनय कुमार लहंगे जी ने महिला एवं बाल विकास के अधिकारियों को यह आदेश दिया है, की महासमुंद जिले में गलत जानकारी देकर अपात्र रूप से आवेदन करने वालो को चिन्हांकित करके उनके खाते हो होल्ड में किया जाए ।
तथा ऐसी पात्र हितग्राही जो गलत जानकारी देकर अपात्र से पात्र हुवे है उनसे सरकार द्वारा दिए गए महतारी वंदन योजना के लाभ को रिकवरी करके सरकार के खाते में रिकवरी किया जाए ।
25 तक हो कार्यवाही :–
मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद कलेक्टर के आदेश के बाद महिला एवं बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी समीर पांडे ने महासमुंद जिले के सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सभी सेक्टर के सुपरवाइजर को यह आदेशित किया है की 25 जनवरी 2025 तक सभी पात्र अथवा गलत जानकारी देकर योजना का लाभ लेने वाले वाले हितग्राहियों की जांच कर अपात्र हितग्राहियों के खाता को चिन्हांकित करके होल्ड किया जाए ।
शासन की राशि को सरकार के खाते में वापसी करने का कार्यवाही हो :–
मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद जिले के महिला एवं बाल विकास जिला कार्यक्रम के अधिकारी द्वारा अपने से चल कर महतारी वंदन योजना से अपना नाम कटवाने वाले हितग्राहियों की राशि को सरकार के खाते में रिकवर करने की कार्यवाही कर एक अच्छे नागरिक होने की अपील की गई हैं।
Post a Comment