महासमुंद मां महामाया में प्राण प्रतिष्ठा समारोह 3 से

 महासमुंद नगर की कुलदेवी मां महामाया में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन 3 फरवरी से रखा गया है 



महासमुंद :– 

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के नगर की कुलदेवी मां महामाया में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन 3 फरवरी से रखा गया है जिसमे 3 से 7 फरवरी तक समारोह होना है ।


10 देवी देवताओं का होगा प्राण प्रतिष्ठा:– 

नगर की कुलदेवी मां महामाया मंदिर में 10 देवी देवताओं का प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन 3 फरवरी से 7 फरवरी के मध्य रखा गया है जिसमे मां महामाया मंदिर में 10 नए मंदिरों में 10 देवी देवताओं का प्राण प्रतिष्ठा होगा ।

महासमुंद नगर की कुलदेवी मां महामाया 


निकलेगी भव्य कलश यात्रा:– 

महासमुंद नगर की कुलदेवी मां महामाया मंदिर में तारीख 3 फरवरी को दोहरा 2 बजे भव्य कलश शोभायात्रा तथा श्री गणेश पंचांग पूजन विधि ,जलयात्रा तथा मंडप प्रवेश का आयोजन किया गया है ।

तथा जिसके अनुसार से 4 फरवरी को वेदी पूजन जलाधिवास तथा 5 फरवरी को मंत्राधिवास और फलाधिवास का आयोजन है ।

कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.