महासमुंद मां महामाया में प्राण प्रतिष्ठा समारोह 3 से
महासमुंद नगर की कुलदेवी मां महामाया में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन 3 फरवरी से रखा गया है
महासमुंद :–
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के नगर की कुलदेवी मां महामाया में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन 3 फरवरी से रखा गया है जिसमे 3 से 7 फरवरी तक समारोह होना है ।
10 देवी देवताओं का होगा प्राण प्रतिष्ठा:–
नगर की कुलदेवी मां महामाया मंदिर में 10 देवी देवताओं का प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन 3 फरवरी से 7 फरवरी के मध्य रखा गया है जिसमे मां महामाया मंदिर में 10 नए मंदिरों में 10 देवी देवताओं का प्राण प्रतिष्ठा होगा ।
![]() |
महासमुंद नगर की कुलदेवी मां महामाया |
निकलेगी भव्य कलश यात्रा:–
महासमुंद नगर की कुलदेवी मां महामाया मंदिर में तारीख 3 फरवरी को दोहरा 2 बजे भव्य कलश शोभायात्रा तथा श्री गणेश पंचांग पूजन विधि ,जलयात्रा तथा मंडप प्रवेश का आयोजन किया गया है ।
तथा जिसके अनुसार से 4 फरवरी को वेदी पूजन जलाधिवास तथा 5 फरवरी को मंत्राधिवास और फलाधिवास का आयोजन है ।
Post a Comment