महासमुंद नवकिरण अकादमी के पास रखी स्कूटी हुई चोरी सीसीटीवी में कैद अज्ञात आरोपी :VIDEO

 Video: नवकिरण अकादमी महासमुंद के पास रखी स्कूटी हुई चोरी अज्ञात आरोपी सीसीटीवी फुटेज में कैद पुलिस ने दर्ज की शिकायत 



महासमुंद :–
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के शहर स्तिथ नवकिरण अकादमी के पास रखी एक स्कूटी चोरी होने का मामला सामने आया है जिसमे अज्ञात आरोपी सीसीटीवी फुटेज में स्कूटी ले जाता हुवा पैदल दिखाई दे रहा है  Video:–


अपनी बेटी को कोचिंग छोड़ने के बाद कार्यक्रम देखने मिनी स्टेडियम गया था वापस आया तो स्कूटर चोरी :– 

मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित व्यक्ति अपनी बेटी को नवीकरण अकादमी में कोचिंग छोड़ने आया था जिसके बाद वह स्कूटी को बाहर खड़ा कर अंदर मिनी स्टेडियम  कार्यक्रम देखने चला गया वापस आने पर उसे उसे रखी हुई स्थान पर स्कूटी नही मिली ।

वापस आने पर नही मिली स्कूटी :– 
मिली जानकारी के अनुसार बीटीआई रोड बिजली ऑफिस के पीछे  डोरेश्वर प्रसाद  साहू निवासी महासमुंद ने 06 दिसंबर को  पुलिस में यह शिकायत दर्ज करवाई है की वह 28 नवंबर की शाम 4.00 बजे अपने बेटी को नवकिरण अकादमी महासमुंद कोचिंग के लिए अपने जुपिटर स्कूटी क्रमांक CG 06 GW 7793 में छोड़ने गया था ।
जहां वह शाम को नवीकरण अकादमी के पास अपनी स्कूटी खड़ी करके मिनी स्टेडियम के अंदर कार्यक्रम देखने चला गया था , जिसके बाद वह कार्यक्रम देखकर तकरीबन शाम 7.00 बजे वापस आता है तो देखता है की उसकी रखी हुई स्कूटी अपनी निर्धारित जगह पर नही है ,आस पास बहुत ज्यादा ढूंढने पर भी उसे स्कूटी दिखाई नही दी,जिसके बाद उसे अपनी स्कूटी क्रमांक   CG 06 GW 7793 कीमत तकरीबन 20,000 रुपए का  चोरी होने का अंदेशा हुवा फिर उसने  पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई ।

स्कूटी ले जाता हुवा चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद VIDEO:– 



पुलिस ने दर्ज की शिकायत :– :– 
मिली जानकारी के बाद मामले की  पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ के खिलाफ अपराध की धारा  302(2)–।  दर्ज कर अपराध कायम किया है ।

कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.