महासमुंद जिले में नगरीय निकाय चुनावों आरक्षण के लिए आम सूचना जारी

 महासमुंद जिले में नगरीय निकाय चुनावों के आरक्षण के लिए आम सूचना हुई जारी 




महासमुंद :– 

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन चुनाव 2024–2025 के लिए नगर पालिका और नगर पंचायत के वार्डो के आरक्षण के लिए आम सूचना जारी की गई ।


महासमुंद जिले में है तीन नगर पालिका और तीन नगर पंचायत :– 

नगर पालिका महासमुंद के अनुसार से 30 वार्ड ।

नगर पालिका बागबहार के अनुसार से 15 वार्ड ।

तथा नगर पालिका सरायपाली के अनुसार से 15 वार्ड ।


महासमुंद जिले में है तीन नगर पंचायत :– 

नगर पंचायत  तुमगांव के अनुसार से 15 वार्ड ।

नगर पंचायत पिथोरा के अनुसार से 15 वार्ड ।

तथा नगर पंचायत बसना के अनुसार से 15 वार्ड ।

कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.