महासमुंद जिले में नगरीय निकाय चुनावों आरक्षण के लिए आम सूचना जारी
महासमुंद जिले में नगरीय निकाय चुनावों के आरक्षण के लिए आम सूचना हुई जारी
महासमुंद :–
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन चुनाव 2024–2025 के लिए नगर पालिका और नगर पंचायत के वार्डो के आरक्षण के लिए आम सूचना जारी की गई ।
महासमुंद जिले में है तीन नगर पालिका और तीन नगर पंचायत :–
नगर पालिका महासमुंद के अनुसार से 30 वार्ड ।
नगर पालिका बागबहार के अनुसार से 15 वार्ड ।
तथा नगर पालिका सरायपाली के अनुसार से 15 वार्ड ।
महासमुंद जिले में है तीन नगर पंचायत :–
नगर पंचायत तुमगांव के अनुसार से 15 वार्ड ।
नगर पंचायत पिथोरा के अनुसार से 15 वार्ड ।
तथा नगर पंचायत बसना के अनुसार से 15 वार्ड ।
Post a Comment