युवक ने खाया जिंदा मुर्गी का बच्चा हुई मौत

 युवक ने खाया जिंदा मुर्गी का चूज़ा गले में फसने से मौत 



छत्तीसगढ़ :– 

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर क्षेत्र से ऐसा मामला सामने आ रहा है जहां एक युवक की मुर्गी के बच्चे चूज़े को खाने से गले में फसने से उसकी मौत हो गई है ,युवक को परिजनों के द्वारा अंबिकापुर के हॉस्पिटल में ले जाने पर डॉक्टरों ने कि मृत होने की पुष्टि ।


परिजनों ने कहा की युवक की मौत गिरने से हुई :– 

मिली जानकारी के अनुसार यह मामला छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के दारिमा थाना क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम छिंदकालो का बताया जा रहा है,जहां एक युवक द्वारा जिंदा चूज़ा निगलने से चूज़े के गले में फसने से उसकी मौत हो गई है ।

परिजनों ने तत्काल युवक को अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया जहां परिजनों ने युवक की मौत गिरने से हुवा है बताया ,अंबिकापुर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद ये मामला खुलासे में आया ।


जादू टोना से संबंधित है ये मामला :– 

मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला जादू टोना से संबंधित बताया जा रहा है जहां मृतक युवक को पिता बनने की लालसा में विभिन्न प्रकार के उपायों के बाद जादू टोना से जिंदा मुर्गी का चूज़ा निगलने की हिदायत दी गई जिसके वजह से चूज़ा गले में फस गया तथा स्वास के आवागमन बंद होने के कारण युवक के मौत का कारण बनी ।

परिजनों ने कहा था की युवक घर में स्तिथ कुंवे के पानी से नहा कर आ रहा था जिसके बाद उसके पैर फिसलने के कारण हॉस्पिटल ले जाना पड़ा ,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मामले की जांच में  पुलिस जुटी ।


परिजन थे पोस्टमॉर्टम के खिलाफ जिंदा रह गया चूज़ा डॉक्टर्स भी अचंभे में :– 

मिली जानकारी के अनुसार मृतक के परिजन हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम करने के खिलाफ थे जिसके बाद अंबिकापुर अस्पताल ने मरने का कारण जानने के लिए  पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने मृतक के  परिजनों  को बहुत समझाइश दी जिसके बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए मान गए ,जहां अंबिकापुर अस्पताल में डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम के बाद बताया की चूज़ा U शेप में गले में जिंदा फसा हुवा है , जिससे युवक की मौत हो गई चूज़ा जिंदा निगला गया था जिसके कारण वह जिंदा था ,यह सब देखने के बाद डॉक्टर्स भी बहुत हैरान नजर आए ।


कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.