महासमुंद प्लास्टिक गोदाम से 51200 रुपए की समान पार करने वाले 2 चढ़े पुलिस के हत्थे
महासमुंद पंजाबी पारा के प्लास्टिक गोदाम से 51,200 रुपए का सामान चोरी करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा
महासमुंद :–
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के शहर स्तिथ पंजाबी पारा के पास प्लास्टिक गोदाम में 51,200 रुपए के सामने को चोरी करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया ।
बता दे की 13 दिसंबर को पवन पारख के पंजाबी पारा स्तिथ एक गोदाम में अज्ञात आरोपियों द्वारा प्लास्टिक कंटेनर सहित 51,200 रुपए की कीमती सामानों की चोरी करने की शिकायत दर्ज करवाई गई थी ,जिसके बाद सिटी पुलिस और साइबर सेल की टीम ने इस मामले में 2 आरोपियों को अपनी गिरफ्त में लिया ।
सिटी पुलिस और साइबर सेल की टीम ने 2 आरोपियों सहित जप्त किया चोरी किया हुवा गोदाम का सामान :–
मिली जानकारी के अनुसार पवन पारख के पंजाबी पारा स्तिथ प्लास्टिक गोदाम में अज्ञात चोरों के द्वारा 51,200 रुपए का कीमती सामान चोरी करने के मामले में पुलिस ने आरोपी नवीन जगत पिता स्व . गोकुल जगत निवासी पंजाबी पारा महासमुंद , एवं मिथुन सोना पिता कीर्तन सोना
Post a Comment