महासमुंद में दिखा पुष्पा 2 का क्रेज थिएटर में आ गया शक्श अल्लू अर्जुन बनकर

 महासमुंद पुष्पा 2 मूवी थिएटर में आया शक्श अल्लू अर्जुन बनकर साथ में पुष्पा के डायलॉग भी लगाए 




महासमुंद :– 

देश में पुष्पा 2 का काफी क्रेज है इसी के साथ पुष्पा 2 के फैंस जगह जगह मूवी थिएटर पर पुष्पा का भेस बनाकर आकर्षण का केंद्र बन रहे है ।

ठीक इसी तरह छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सरायपाली क्षेत्र के अंर्तगत मौलीखार गांव के एक कलाकार को पुष्पा 2 के रूप में देखा गया इस शक्श ने अपने रूप को पुष्पा के भेष में इस तरह बदल लिया की ये लोगो के प्रति आकर्षण का केंद्र बना हुवा है ।


सरायपाली के संजना सिनेमा में दिखे अल्लू अर्जुन :– 

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिलें सरायपाली के संजना सिनेमा घर में  अल्लू अर्जुन का भेष बनाए कलाकार अरुण भोई दिखे जिसे देखने के लिए लोगो का काफी भीड़ इकट्ठा हो गया था ,यहां के स्थानीय निवासी अरुण भोई ने पुष्पा के तरह अपना भेष को इस तरह परिवर्तित कर लिया था की लोगो के प्रति वह आकर्षण का केंद्र बन गए थे ।

साथ ही अरुण भोई को पुष्पा की तरह देख कर संजना सिनेमा घर में पुष्पा –2 देखने आए दर्शक भी चौक गए इसके साथ ही पुष्पा के भेष अरुण ने पुष्पा फिल्म के डायलॉग भी कहे ,,,पुष्पा राज ,मैं झुकूंगा नही साला,,,।

कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.