महासमुंद पुरानी बात को लेकर अश्लील गाली गलौज कर लड़ाई शिकायत दर्ज
महासमुंद : अश्लील गाली गलौज कर लड़ाई पुलिस ने किया मामला दर्ज
छत्तीसगढ़ के महासमुंद के अटल आवास के रहने वाले ने की डंडे से पिटाई सिर में आई चोट पुलिस ने किया शिकयत दर्ज
महासमुंद : गत्तिसगढ़ के महासमुंद में पुरानी बात को लेकर एक युवक द्वारा हाथ में रखे डंडे से पिटाई और गाली गलौज करने करने की खबर सामने आ रही है ।
अपने घर पर बैठा था शक्श अटल आवास के लड़के ने कर दी पिटाई :–
मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद के निवासी मेल्ला मिरी ने पुलिस के पास यह शिकायत दर्ज करवाई की वह 19 सितंबर की दोपहर तकरीबन 2 बजे के आस पास अपने घर पर बैठा था ,इतने में महासमुंद के अटल आवास का रहने वाला गोलू उसके पास आया तथा पुरानी बातो को लेकर अश्लील गंदी गंदी गालियां देने लगा ।
आरोपी ने कहा तू होता कौन है मना करने वाला :–
मिली जानकारी के अनुसार मेल्ला मिरि ने पुलिस को यह भी बताया की वह गोलू को अश्लील गाली देने से मना कर रहा था जिसके बाद अटल आवास का रहने वाला गोलू उसे तू होता कौन है मुझे गाली देने से मना करने वाला करके हाथ पर रखे डंडे से मेल्ला मिरि के सिर पर दे मारा।
बचाओ बचाओ करता रहा मेल्ला:–
मिली जानकारी के अनुसार मीरि ने पुलिस को बताया की गोलू द्वारा डंडे से सिर पर मारे जाने के कारण वह जोर जोर से बचाओ बचाओ करके चिल्लाने लगा जिसके बाद उसकी आवाज सुनकर उसकी पत्नी सविता बाई बेटा मुन्ना तथा मुहल्ले के लोगो लड़ाई छुड़वाकर मामला को शांत किया ।
गोलू के वार से जख्मी हुवा मेल्ला मिरि:–
गोलू द्वारा मेल्ला मिरी की डंडे से सिर पर प्रहार करने पर मिरी की सिर में चोट कंधा और दोनो हाथो में चोट आई है ।
पुलिस ने दर्ज की शिकायत :–
मेल्ला मिरि के द्वारा पुलिस को शिकायत बताने के बाद पुलिस ने अटल आवास का रहने वाला आरोपी गोलू के खिलाफ अपराध की धारा 115{2}–BNS 296,BNS के तहत अपराध कायम कर मामले को संज्ञान में लिया है ।
Post a Comment