महासमुंद पितर निमंत्रण में खाना खाने गए हो गई मारपीट शिकायत दर्ज

 महासमुंद पितृ पक्ष में पितर निमंत्रण में खाना खाने गए हो गई मारपीट पुलिस ने किया शिकायत दर्ज 



महासमुंद क्षेत्र के नवागांव में पितर निमंत्रण पर गए शक्श की लड़ाई झगड़ा मत करो के कहने पर पिटाई का मामला सामने आया है जिसमे पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है 


महासमुंद :– मिली जानकारी अनुसार 

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में जेठूराम पुरेना जोकि ग्राम लाफिनकला का निवासी है उसने पुलिस को यह जानकारी दी की 24 सितंबर के दिन वह अपने बुआ भागवती ग्राम नवागांव निवासी के यहां पितर निमंत्रण में अपने पिता यादराम पुरेना माता धनेश्वरी पुरेना भाई सुकालू राम पुरेना , तथा मामा धन्नू मारकंडे के साथ ग्राम नवागांव गया था । 

जेठूराम के फूफा ने जेठूराम की बुआ से किया वाद विवाद का शुरुवात :– 

मिली जानकारी के अनुसार जेठूराम ने पुलिस को बताया की 24 सितंबर करीब 3.30 दोपहर को वह बुआ के घर के आंगन में खाना खाने के लिए बैठे ही थे इतने में जेठूराम के फूफा राजकुमार गायकवाड आ गए और बुआ भागवती से वाद विवाद कर लड़ाई झगड़ा करना प्रारंभ कर दिया ।


जेठूराम के पिता यादुराम पुरेना ने कहा क्यू लड़ाई कर रहे हो मत लड़ो फिर शुरू कर दी पिटाई :– 

जेठूराम ने पुलिस को बताया की पिताजी यादूराम पुरेना ने राजकुमार गायकवाड को बुआ भागवती के साथ वाद विवाद लड़ाई झगड़ा करते देख राजकुमार को माना किया की लड़ाई झगड़ा क्यू कर रहे हो मत करो जिसके बाद राजकुमार गायकवाड ने आवेश में आ कर पिताजी यादूराम पुरेना को अश्लील गाली गलौज देते हुवे गला दबा दिया तथा हाथ मुक्के से मारपीट करना प्रारंभ कर दिया ,जिसे देखते हुवे बेटे जेठूराम तथा माता धनेश्वरी पुरेना ने बीच बचाव किया जिसमे राजकुमार गायकवाड ने जेठूराम के हाथ को अपने दांतों से काट दिया ।


आई है चोटे पुलिस ने किया शिकायत दर्ज :– 

जेठूराम ने पुलिस को बताया की राजकुमार गायकवाड के द्वारा मेरे पिताजी यादूराम को हाथ मुक्के से पिटाई देखने के बाद मैं और मेरे मां धनेश्वरी पुरेना ने बीच बचाव किया जिसमे राजकुमार के द्वारा हमे भी अश्लील गाली गलौज कर हाथ मुक्के से मारा गया , जिससे मेरे हाथ में चोट ,तथा माता धनेश्वरी पुरेना जी की नाक में चोट तथा पिता यादुराम पुरेना की सिर एवं दोनो हाथो में चोटे आई है ।

जेठूराम के द्वारा पुलिस को शिकायत मिलने पर पुलिस ने अपराध की धारा 

115{2}–BNS  296–BNS 351{2} BNS आरोपी राजकुमार गायकवाड के खिलाफ दर्ज करके मामले को संज्ञान में लिया है ।


कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.