महासमुंद में हाथी सावधान हाथी देखते ही करे वन विभाग को सूचित
महासमुंद में एक बार फिर हाथी ने उत्पात मचाया है पूर्व में ग्राम केशवा में एक दंतैल हाथी ने ली थी एक व्यक्ति की जान
महासमुंद में एक दतैल हाथी ने एक बार फिर प्रवेश किया है जहां इस बार हाथी को एक राइस मिल में उत्पात मचाते हुवे देखा गया है ।
elephant project महासमुंद दंतैल हाथी छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक दंतैल हाथी इस वक्त चर्चा का विषय बना हुवा है म मिली जानकारी अनुसार गरियाबंद क्षेत्र से एक हाथी छटककर महासमुंद जिले में प्रवेश कर चुका है ।
मिली जानकारी अनुसार M–E 3 नामक एक दंतैल हाथी महासमुंद जिले में प्रवेश कर चुका है जहां उस हाथी द्वारा एक राइस मिल के कारखाने में उत्पात मचाने के बाद महासमुंद के गौरखेड़ा सहित अन्य गांवों को हाई अलर्ट जारी किया है ।
ग्राम कोना के गुरु तेग बहादुर राइस मिल में घुस गया था हाथी :–
elephant project मिली जानकारी के अनुसार यह हाथी गरियाबंद क्षेत्र से विचरण करते करते महासमुंद जिले में घुस गया जहां ग्राम कोना के गुरु तेग बहादुर राइस में में जा घुसा जिसे देखते ही हाथी मित्रों ने खदेड़ा ।
महासमुंद बागबाहरा हाइवे पार कर गौरखेड़ा का फेसिंग तोड़ते हुवे कक्ष क्रमांक 59 60 61 62 63 की और अग्रसर सभी ग्रामीण रहे सतर्क :–
मिली जानकारी के अनुसार दंतैल हाथी महासमुंद बागबाहरा हाइवे पार कर गौरखेड़ा के फेसिंग को तोड़ते हुवे कक्ष क्रमांक 59,60,61,62,63, वन विकास 859 की ओर गया है ।
निम्न गांव में वन विभाग ने किया अलर्ट जारी रहे सतर्क :–
elephant project मिली जानकारी अनुसार हाथी के महासमुंद जिले में विचरण करते हुवे निम्न गांवों में अलर्ट जारी किया है जिसमे
अलर्ट ग्राम उमरदा,गौरखेड़ा, अरंड, मुड़मार, सोरिद, बनसिवन लोहारडीह, परसपानी घोंघीबाहरा, बंजारी, कोडार, बांसकुढा,बिरबिरा, कौआझर, मालीडीह, पिरदा, फुसेराडीह, छपोराडीह, जलकी एवम आसपास के ग्रामीण भाई को सतर्क रहने तथा अकारण घर से बाहर निकलने के निर्देश दिए है ।
हाथी की जानकारी मिलते ही आप करे वन विभाग को सूचित :–
हाथी की जानकारी मिलने पर आप 18/09/2024 से 🚓 🐘हाथी रात्रि गस्त🐘🚓
वनमंडल महासमुन्द
वन परिक्षेत्र महासमुंद
⚫〰〰〰〰〰〰〰🔴
दिनांक - 18/09/2024
शाम - 6.30 बजे से
प्रभारी- रूपेश कुमार कन्नौज वनपाल
मो. न.- 7697261385
दल सहायक-राजकुमार कर्ष ( वनपाल)
मो. न.- 9926304095
दल सहायक दिलीप कुमार यादव
मो. नं. 9977789180
को सूचित कर सकते है ।
Post a Comment