महासमुंद मचेवा में पता पूछने के बहाने जेब से मोबाइल,पैसे चोरी

Mahasamund: पता पूछने के बहाने जेब से नकदी  रकम और करीब 10000 की मोबाइल लेकर फरार हुवे 3 अज्ञात अपराधी ।


महासमुंद महासमुंद के मचेवा का यह मामला है । महासमुंद के मचेवा तालाब के पास एक 18 वर्ष के युवक को 3 अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा रास्ता पूछे जाने के बहाने बलपूर्वक उसकी जेब से पैसा और मोबाइल को चोरी करने का मामला सामने आया है । जिस पर पुलिस ने यह शिकायत का मामला दर्ज कर लिया है ।


अपने नवनिर्मित मकान को देख रेख हेतु निकला था प्रार्थी :– 
महासमुंद मिली जानकारी के अनुसार हिमांशु देवांगन अपने नव निर्मित मकान की देखरेख करने के लिए फॉरेस्ट कालोनी महासमुंद से सुरभि कॉलोनी मचेवा की तरफ जा रहा था ,जहां हिमांशु देवांगन को सुरभि कॉलोनी मचेवा के पास बंजारी माता के एक मंदिर के सामने अज्ञात तीन युवक ने रास्ता पूछा ,और पूछते ही उन्होंने हिमांशु देवांगन के साथ बल पूर्वक छिनाझप्टी चालू करदी जिसमे अज्ञात युवकों ने हिमांशु देवांगन के जेब से नगदी पचास रुपए और करीबन 10,000 के मूल्य की एक मोबाइल को चोरी करके फरार हो गए । 


पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध दर्ज किया अपराध :– 
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी हिमांशु देवांगन का महासमुंद स्तिथ मचेवा तालाब के पास बलपूर्वक पैसे और मोबाइल की चोरी होने की खबर सुनकर पुलिस ने अज्ञात तीनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करली है ।
जिसमे अज्ञात तीनों अपराधियों के खिलाफ अपराध धारा 356,34 के तहत शिकायत दर्ज कर 

कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.