महासमुंद किसी अनजान को बाइक में लिफ्ट देना पड़ा भारी चाकू की नोक पर लूट लिए एक लाख 10 हजार रुपए
Mahasamund: महासमुंद क्या आप भी किसी अनजान व्यक्ति को अपनी बाइक पर लिफ्ट देते है तो हो जाओ सावधान पड़ सकता है आपको ये महंगा ।
महासमुंद : 27 जून । महासमुंद में किसी अनजान व्यक्ति को अपनी बाइक में लिफ्ट देना पड़ गया भारी लिफ्ट देने के बाद उस अनजान व्यक्ति ने करदी चाकू की नोक पर लूटपाट ।
लूटपाट सिद्ध होने पर न्यायधीश ने सुना दिया फैसला अब होगी आरोपियों को कारावास :–
महासमुंद चाकू की नोक पर लूटपाट करने वाले आरोपियों के खिलाफ प्रथम सत्र न्यायधीश अनिता डहरिया ने 04 आरोपियों को धारा 398 के अनुसार 07 वर्ष धारा 392 के अनुसार 05 वर्ष एक हजार रुपए अर्धदंड अथवा धारा 120 बी के अनुसार 01 वर्ष सश्रम कारावास की सजा दी है ।
एवं अर्धदंड नही पटाने की स्थिति में आरोपियों को 03 माह अतिरिक्त कारावास की सजा बढ़ाई जाएगी अथवा सभी सजाएं साथ साथ चलेगी।
महासमुंद सब्जी मंडी से सब्जी बेच कर घर जा रहा था किसान रास्ते में दे दिया अनजान को लिफ्ट फिर हुवा चाकू की नोक पर लूटपाट :–
महासमुंद मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी दिनेश कुमार साहू ने पटेवा थाना में यह शिकायत दर्ज करवाई की 09 मार्च 2024 को वह महासमुंद सब्जी मंडी से अपने सब्जियों को बेच कर घर जा रहा था,जहां उसने अपने सब्जी बिक्री की रकम 01 लाख 10 हजार रूपए एक बैग में रखकर अपने बाइक से महासमुंद से पिथौरा जा रहा था। जहां उसको पटेवा बस स्टेशन के पास एक अनजान व्यक्ति ने लिफ्ट मांगा उसके बाद उसने उस अनजान व्यक्ति को लिफ्ट दे दिया जिसके बाद लगभग 12.40 बजे उस अनजान व्यक्ति ने अचानक तेंदुवाही मोड़ पर मुझे बाइक को रोकने के लिए कहा जिसके बाद बाइक रोकने पर अचानक से उसने अपने पीछे से चाकू निकाला और उसकी नोक को मेरे ऊपर रखकर डराना धमकाना शुरू करके मेरे 01 लाख 10 हजार के पैसों से भरा बैग लेकर भागने लगा । तथा मैं उसका पीछा करने लगा ।
दो अन्य आरोपी बाइक में आए और उसे भगा के गए :–
प्रार्थी ने बताया की उस आरोपी के पीछा करते हुवे जब मैं उसके पीछे भागा तो उसके दो अन्य साथी पटेवा के तरफ से बाइक में आए और उसे बैठा कर पटेवा की तरफ ले गए ।
शिकायत दर्ज होने के बाद पटेवा थाना पुलिस ने किया एक्शन :–
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी दिनेश कुमार साहू के शिकायत करने के बाद पटेवा थाना पुलिस ने इस मामले पर एक्शन लेते हुवे आरोपियों के खिलाफ जांच पड़ताल शुरू की जहां पटेवा थाना पुलिस को पिथौरा थाना क्षेत्र के जम्हर निवासी कुमार ठाकुर, तेंदूकोना थाना क्षेत्र के ग्राम चुरुपाली के निवासी नेतराम साहू और जहां नैला जांजगीर थाना क्षेत्र के जांजगीर के निवासी बिहारी लाल कश्यप तथा कोमाखान थाना क्षेत्र के ग्राम मोखा के निवासी कुशल ध्रुव को चाकू की नोक पर लूटपाट करने के मामले में कोर्ट को सौंपा गया था । जिसके बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है ।
Post a Comment