raipur wine shop supervisor blacklisted
Raipur Wine shop :– छत्तीसगढ़ रायपुर में शराब को ओवर रेट बेचने वाले को किया गया ब्लैकलिस्ट । लिस्ट में सुपर वाइजर समेत तीन सेल्समैन भी शामिल है ।
रायपुर में शराब भट्टी के आगे ओवर रेट में शराब बेचने वालो की खैर नही तीन लोग सहित सुपरवाइजर को किया आबकारी विभाग द्वारा ब्लैकलिस्ट ।
छत्तीसगढ़ रायपुर:– रायपुर में सरकारी शराब दुकान से शराब को बाहर लाकर ओवर रेट में बेचने वाले को आबकारी विभाग ने ब्लैकलिस्ट कर दिया है । बताया जा रहा है की सरकारी शराब दुकान के सुपरवाइजर सहित तीन सेल्समैन को ब्लैकलिस्ट किया गया है ।
सुपरवाइजर समेत तीन सेल्समैन हुवे ब्लैकलिस्ट :–
छत्तीसगढ़ रायपुर में ये सरकारी शराब दुकान के सुपरवाइजर गोविंद के खिलाफ एक ऐसा मामला आया है जिसमे आबकारी विभाग ने सुपरवाइजर गोविंद समेत तीन सेल्समैन को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है । कहा जा रहा है की अवैध रूप से ओवर रेट में शराब बेचवाने के ऊपर सबसे बड़ा हाथ इसी का है ।
अपने परिचित के कोचियों को देता था सुपरवाइजर गोविंद शराब :–
बताया जा रहा है सरकारी शराब दुकान का सुपरवाइजर गोविंद अपने परिचित कोचियों को शराब वितरण करता था और वे उसे ओवर रेट में बेचा करते थे । कहा जा रहा है की गोविंद ही अपने परिचित कोचियों को अवैध रूप से शराब बिकवाता था ।
CCTV में पकड़ी गई अवैध रूप से ओवर रेट में शराब बेचने का वीडियो :–
रायपुर में सरकारी शराब दुकान के सामने अवैध रूप से ओवर रेट में शराब बेचने का मामला सामने आया तब आबकारी विभाग ने ये खबर सुनते ही अवैध रूप से ओवररेट में शराब बेचने वालो के ऊपर बंदिश की । आबकारी विभाग को ये सूचना मिलते ही उन्होंने CCTV के सहायता से ये गुत्थी सुलझाई और सुपरवाइजर समेत तीन को ब्लैकलिस्ट किया ।
बताया जा रहा है की सरकारी शराब दुकान के बाहर कोचियों के द्वारा ओवर रेट में अवैध रूप से शराब बेचने का वीडियो जब वायरल हुवा उसके तुरंत बाद आबकारी विभाग ने इन सबके ऊपर दबिश दी ।
आबकारी दस्ते ने दो दिन पहले ही एक युवक को अवैध रूप से शराब बेचते पकड़ा था :–
मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पहले ही बादल नाम के एक युवक को आबकारी विभाग ने देर रात में सरकारी शराब भट्टी के आगे हो अवैध रूप से शराब बेचते हुवे रंगे हाथो पकड़ा इसके बाद उसको कार्यवाही के लिए गिरफ्तार भी कर लिया गया ।
पूर्व में भी आबकारी विभाग में अवैध रूप से शराब बेचने वालो के ऊपर किया है कार्यवाही भेजा है जेल :–
मिली एक अनुसार रायपुर आबकारी विभाग की टीम ने पूर्व में भी ऐसे ही अवैध रूप से शराब बेचने वालो को गिरफ्तार किया है जिसमे गजानंद समेत 2 शराब कोचियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है ।
Post a Comment