medical collage

Medical College Mahasamund :– महासमुंद मेडिकल कॉलेज के ऊपर लगा 2 लाख रुपए का जुर्माना । आखिर क्या था कारण ? 


महासमुंद मेडिकल कॉलेज को लगा 2 लाख का जुर्माना NMC नेशनल मेडिकल कमीशन ने लगाया है ये जुर्माना । लिया है सरकारी मेडिकल कॉलेज पर बड़ा एक्शन ...


छत्तीसगढ़ महासमुंद medical collage : महासमुंद में NMC नेशनल मेडिकल कमीशन ने महासमुंद के सरकारी मेडिकल कालेज पर 2 लाख रुपए का जुर्माना लगा दिया है । बता दे की NMC नेशनल मेडिकल कमीशन का यह बड़ा एक्सन है ।


NMC ने किया था ऑनलाइन निरीक्षण : 

NMC नेशनल मेडिकल कमीशन ने महासमुंद जिले के एकमात्र सरकारी मेडिकल कालेज के ऊपर 2 लाख रुपए का जुर्माना लगा दिया है । बता दे की महासमुंद के सरकारी मेडिकल कालेज में NMC ने 11 मई को ऑनलाइन निरीक्षण किया था जिसमे 40% से अधिक शिक्षक अनुपस्थित थे ,जिसमे चिकित्सक भी शामिल बताए जा रहे हैं। जिसको देखते हुवे NMC नेशनल मेडिकल कमीशन  ने महासमुंद के इकलौते सरकारी मेडिकल कालेज के ऊपर 2 लाख का जुर्माना लगा दिया ।

शिक्षक थे अनुपस्थित : 

शासकीय चिकित्सक महाविद्यालय / सरकारी मेडिकल कालेज महामसुंद को 2022 में 125 सीटों की मान्यता प्राप्त हुई थी । 

जिसके बाद से अभी तक लेकर 250 मेडिकल के छात्र अपनी प्रथम व दूसरी वर्ष की मेडिकल की पढ़ाई कर रहे है । इसी के दौरान NMC नेशनल मेडिकल कमीशन के द्वारा 11 मई को ऑनलाइन निरीक्षण किया गया जिसमे लगभग 40% से अधिक शिक्षक अनुपस्थित थे जिसमे कुछ चिकित्सक भी शामिल थे , इसी को देखते हुवे NMC नेशनल मेडिकल कमीशन ने महासमुंद मेडिकल कॉलेज को 2 लाख का जुर्माना ठोक दिया।

इसके साथ ही NMC नेशनल मेडिकल कमीशन ने महासमुंद मेडिकल कालेज को 2 महीनो के अंदर अपनी सभी कमियों को पूरी करने का निर्देश भी दिया है ।


2 लाख का जुर्माना लगने के बाद क्या बोली महासमुंद मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. यास्मीन खान ने :– 




मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. यास्मीन खान जी ने यह बताया की महासमुंद मेडिकल कालेज के ऊपर NMC नेशनल मेडिकल कमीशन ने 2 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है । इसके साथ ही वह कहते है की हमारे महाविद्यालय में जो कमियां है उसकी पूर्ति हम जल्द से जल्द करेंगे यदि कमियां स्थानीय है तो वह अवश्य जल्द ही पूरी होगी और कमियां प्रशासनिक है शासन स्तर पर है उसके लिए हम राज्य सरकार को पत्र भेजेंगे ।


NMC नेशनल मेडिकल कमीशन क्या है  :– 

NMC नेशनल मेडिकल कमीशन एक भारतीय निकाय है जिसका काम चिकित्सक शिक्षा,और चिकित्सक पेशेवरों को नियंत्रित करते रहना होता है । इसके साथ ही यह सभी मेडिकल कालेजों में ऑनलाइन नजर रखने का कार्य भी करती है । और चिकित्सक महाविद्यालयों की समय समय पर कमियों को दूर करने का निर्देश भी देते रहती है ।

NMC में लिया गया था वर्चुअल बैठक :– 

महासमुंद मेडिकल कालेज में 2 लाख का जुर्माना हुवा।

ठीक उसके साथ ही NMC नेशनल मेडिकल कमीशन ने सिम्स के साथ साथ सभी शासकीय  मेडिकल कालेजों के डीन और प्रोफेसरों के  साथ एक वर्चुअल बैठक ली थी ।

जिसके साथ साथ इस वर्चुअल बैठक में फैकल्टी मेंबर की गई तो महासमुंद मेडिकल कालेज के फैकल्टी की गिनती कम हुई जिसके कारण यहां MBBS की पढ़ाई करने वाले भी प्रभावित हुवे है।









कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.