mahindra chota hathi price : आलू बोरी में मिले 50 लाख कैश नगद
छत्तीसगढ़ रायपुर आरंग आलू की बोरी में मिले 50 लाख रुपए नकद कैश , ओडिसा नंबर की छोटा हाथी से ले जा रहा था युवक इतने सारे पैसों को आरंग नाका में चेकिंग के दौरान पकड़ा गया
धारा 102 सीआरपीसी के तहत किया गया जप्त:–
छत्तीसगढ़,रायपुर,आरंग में एक ओडिसा के नंबर प्लेट वाली गाड़ी से चेकिंग के दौरान रायपुर पुलिस को आरंग चेकपोस्ट में आलू से भरे बोरे 50 लाख रुपए नकद कैश छोटा हाथी से ले जाते हुवे एक युवक को पकड़ा गया युवक के पास नकद कैश से रिलेटिव कोई डाकुमेंट्स नही थे इसलिए पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 102 के तहत सारे पैसों को जब्त कर उनके ऊपर इनकम टैक्स विभाग को सूचना प्रदान कर दिया है ।
महासमुंद तिराहे पर हुवा चेकिंग :–
आरंग में लगा हुवा पुलिस चेकिंग के दौरान एक बड़ी कार्यवाही सामने आई मिली जानकारी के अनुसार आलू के बोरों के बीच में 50 लाख रुपए का एक बक्सा रखा गया था जिसे पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ लिया ।
देश में लोकसभा चुनाव को देखते हुवे पुलिस भी एकदम चुस्त दुरुस्त नजर आ रही है देश में जगह जगह चेक पोस्ट बनाया गया है जिससे अनाधिकृत तत्वों की आवाजाही पर रोक लगा सके ।
इसी तरह महासमुंद के तिराहे में चेकिंग के दौरान एक चौकाने वाला मामला सामने आया ओडिसा नंबर वाली छोटा हाथी OD 02 CF 5591
जिसमे ढेकानाल ओडिसा के निवासी ड्राइवर प्रताप प्रधान जो की गाड़ी का चालक है उसके गाड़ी से आलू से लदी बोरियो के बीच एक कार्टून में लगभग 50 लाख रुपए नकद मिला ।
पुलिस द्वारा जब इससे संबंधित दस्तावेज मांगे गए तो उसके पास कुछ नहीं मिला जिससे पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 102 के तहत पैसों को जब्त कर इनकम टैक्स विभाग को सूचना दी।
गौरव सिंह और संतोष सिंह से मिले उद्देश्य से हुवा संभव
लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुवे देश में सभी जगह चेकिंग पोस्ट बनाया गया है जिससे अनाधिकृत तत्व अंदर न घुस पाए जिला निर्वाचन अधिकारी एवम रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के द्वारा कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुवे चेकिंग पोस्ट और एस एस टी फ्लाइंग squid की सहायता से राज्य से बाहर आने जाने वाले सभी वाहनों पर सतत निगरानी रखने के निर्देश मिले है ।
Post a Comment