heat wave in raipur

 Heat waves in raipur :– छत्तीसगढ़ रायपुर ,बिलासपुर,दुर्ग में heat wave की संभावना हो सकती है अभी तक की सबसे रिकॉर्ड तोड गर्मी सरगुजा संभाग वालो के लिए मौसम रहेगा ठंड भरी...


छत्तीसगढ़ के रायपुर ,बिलासपुर,दुर्ग,संभागों में अभी तक की सबसे अधिक गर्मी होने का अंदेशा इसके साथ ही सरगुजा संभागों में हल्की बारिश की संभावनाएं ?


 छत्तीसगढ़ रायपुर :  छत्तीसगढ़ में अभी नौटप्पा का सीजन चल रहा है और मौसम विभाग ने आज नौटप्पे के तीसरे दिन को येलो अलर्ट घोषित कर दिया है । जिसमे लग रहा है की इस येलो अलर्ट का पूर्णतः असर रायपुर,बिलासपुर, दुर्ग के संभागों में नौटप्पा का असर रहेगा ।इसके साथ ही मौसम विभाग में यह भी जानकारी दी है की सरगुजा संभाग का मौसम खुशनुमा थोड़ा ठंडा माहौल का रहेगा क्युकी वहां हल्की हल्की बूंदाबांदी हो सकती है । 



कौन कौन से जिले में चलेगी HEAT WAVES :– 


छत्तीसगढ़ में आज नौटप्पे के तीसरे दिन छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों मौसम विभाग के अनुसार हिट वेव बताया गया है जिसमे गौरेला –पेंड्रा–मरवाही जिला,बिलासपुर जिला,मुंगेली जिला,कोरबा जिला,जांजगीर जिला,रायपुर जिला, महासमुंद जिला,दुर्ग जिला,मोहला जिला, राजनादगांव जिला,मानपुर जिला,अंबागढ़ चौकी जिला,खैरागढ़ –छुईखदान–गंडई जिला,बालोद जिला,बेमेतरा जिला,और इसी के साथ कबीरधाम जिला और बेमेतरा जिला में HEAT WAVES चलने की संभावनाएं बताई गई है।


 रोजाना 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है तापमान :– 


छत्तीसगढ़ में नौटप्पे ने प्रवेश करते ही अपने तीसरे दिन में अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है साथ ही नौटप्पे के तीसरे दिन येलो अलर्ट भी कुछ संभागों में जारी हो गया है ।

छत्तीसगढ़ के कुछ संभागों में 28 से 30 मई तक रायपुर ,बिलासपुर,दुर्ग में गर्मी का तापमान बढ़ा ही रहेगा जिससे लोगो को गर्मी के कारण बहुत परेशानी भी होगी । मौसम विभाग की माने वैसे तो आने वाले तीन दिनों में तापमान में कोई विशेष बदलाव होने की संभावना नहीं है। लेकिन तापमान 28 से 30 मई तक रोज 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है ।


आने वाले 28 से 30 मई में ग्रीष्म लहर :– 



छत्तीसगढ़ मौसम विभाग की माने रायपुर ,दुर्ग,और बिलासपुर के संभागों को आने वाले 28 से 30 मई तक के लिए ग्रीष्म लहर घोषित किया है ।

बताया जा रहा है की इन दिनों गर्मी अपने प्रचंड रूप में होगी और लोगो को झुलसा देगी जिससे ग्रीष्म लहर होने की संभावना अधिक होते जा राही है ।


रायपुर पारा पहुंचा 43 डिग्री सेल्सियस गर्मी ने मचाया कोहराम :– 


छत्तीसगढ़ रायपुर में पिछले  रविवार के दिन को अधिक गर्मी बताया जा रहा है कहा जा रहा है की दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से बढ़कर 43.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जिसके बाद भी रात का तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया ।

जिसके कारण रायपुर के लोगो को रात को बहुत गर्मी का सामना करना पड़ गया ।

मौसम विभाग के अनुसार आज रायपुर का तापमान दिन में अधिकतम 40 डिग्री सेल्सियस और रात में अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है ।


नौटप्पा ने अपने दूसरे दिन बरसाया बिलासपुर के ऊपर कहर :– 

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में नवटप्पा ने दिखाया दूसरे दिन कहर 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गई गर्मी जिसके कारण रविवार दोपहर के वक्त बिलासपुर की सड़के एकदम सुनसान दिखने लगी ।

बिलासपुर में शनिवार के दिन को तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया था जो रविवार को बढ़कर 42.4 डिग्री सेल्सियस तक आ गई अब कहा जा रहा है की बिलासपुर में आज का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है जिससे ग्रीष्म लहर होने की संभावना बहुत है ।




कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.