vikram samvat calendar of vikram samvat

 

महासमुंद हिंदू नववर्ष में दिखी भव्य शोभायात्रा इसके साथ ही दिखे अलग अलग भव्य झांकियां अधिक संख्या में शामिल हुवे सनातनी 



छत्तीसगढ़ महासमुंद :– हिंदू नववर्ष विक्रम संवत् २०८१ चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन हिंदू नववर्ष विक्रम संवत् २०८१ के उपलक्ष में हर बार की तरह इस बार भी छत्तीसगढ़ के महासमुंद शहर में हिंदू नववर्ष की भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
जिसमे अनेकों भव्य नजारे थे जिसमे हजारों के तादाद में लोग इस भव्य शोभायात्रा में शामिल हुवे ।

क्या है हिंदू नववर्ष ?


हिंदू नववर्ष जिसे नया साल या नववर्ष के रूप में प्रतिवर्ष भारतीय कैलेंडर के मानक अनुसार प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है।
इस उत्सव को चैत्र नवरात्र,हिंदू नववर्ष , गुड़ी पड़वा आदि नामो से भी जाना जाता है ।
हिंदू नववर्ष के उत्सव को चैत्र नवरात्र के प्रथम महीने के प्रथम दिन को ही मनाया जाता है ।

हिंदू नववर्ष का महत्व ?

हिंदू नववर्ष का महत्व बहुत ही ऐतिहासिक सांस्कृतिक एवं हिंदू में नए ऊर्जा का संचार करने वाला पर्व माना गया है।
यह उत्सव नए आरंभ नई उम्मीद और कई संकल्पों को पूरा करने वाला हैं।
प्रत्येक व्यक्ति इस दिन नए काम को प्रारंभ करके माता लक्ष्मी एवं गणेश जी की पूजा अर्चना भी करते है ।
इसके साथ साथ इस दिन अपने परिवार एवम दोस्तो के साथ इस हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं देते है उत्सव मनाते है।

महासमुंद में हिंदू नववर्ष की शोभायात्रा 

हिंदू नववर्ष का उत्सव रंग,संगीत,खान, पान के साथ बहुत ही जोरदार तरीके से मनाया जाता है ।विभिन्न स्थानों में इसे विभिन्न रूप से मनाया जाता है लेकिन महासमुंद में हिंदू नववर्ष के जश्न का एक अलग ही उत्सव रहता है जिसमे अनेकों प्रकार की भव्य झांकियां देखने को मिलती है ।

महासमुंद में महादेव का हुवा आगमन

इस बार हिंदू नववर्ष  महासमुंद में महादेव की झांकी  ने हिंदुनवर्ष शोभायात्रा की  जलवे बिखेरी इसी के साथ यह अद्भुत दृश्य देखने के सौभाग्य शोभायात्रा में मौजूद  सभी  लोगो को मिला लोग बहुत दूर से  इनके  दर्शन के लिए आए  हुवे थे देखे ये वीडियो ।





  ड्रोन के सहायता से श्री हनुमान जी का भव्य नजारा महासमुंद वासियों को इस बार हम सब के भगवान श्री हनुमान जी को ड्रोन से सभी ने  उड़ते हुवे देखा देखने में ऐसा लग रहा था मानो साक्षात श्री महावीर हनुमान जी उड़ रहे है देखिए ये वीडियो।


इसके साथ ही बहुत सी ऐसे भव्य झांकियां की प्रस्तुति महासमुंद में हिंदू नववर्ष शोभायात्रा के दौरान हुई ।
भगवा मय हुवा महासमुंद 



इसके साथ ही महासमुंद में दिखाई गई अयोध्या में विराजमान श्री रामलला की प्रतिमा का भव्य नजारा ।

इसके साथ ही दिखी 9 रूपो  में माता की झलकियां :– 




कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद करंट लगाकर भालू तथा जंगली शूकर का शिकार

 महासमुंद : 11 kv लाइन से करंट बिछाकर जंगली शूकर तथा भालू का शिकार किया 5 आरोपी गिरफ्तार

Blogger द्वारा संचालित.