b ed from

किसी की शादी टूटी कोई गया डिप्रेशन में तो किसी को लगा सदमा बीएड वाले टीचरों की नौकरी छूटने का खौफनाक सच ?


छत्तीसगढ़ "–  4 मई 2024 पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती वेकेंसी में  प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए लगभग साढ़े छह हजार सरकारी शिक्षक भर्ती के पोस्ट निकाले गए थे।
जिनमे से b.ed और d.ed दोनो डिप्लोमा डिग्री धारी शिक्षको को आवेदन के लिए मान्य किया गया था।
जिनमे से लगभग 3 से 4 हजार ऐसे शिक्षक है जिनकी नौकरी bed के आधार पर लग चुकी थी ।
जिस समय इन विद्यार्थियों के लिए सरकारी शिक्षक भर्ती में b.ed और d.ed दोनो को मान्य किया गया था।
पिछले कुछ दिनों में  हाईकोर्ट का फैसला ऐसा आया की bed करके ज्वाइन हुवे प्राथमिक  सरकारी शिक्षको की रातों की नींद उड़ गई।

क्या था हाईकोर्ट का फैसला :– ?


बीते कुछ दिन पहले हाईकोर्ट ने अपने निर्णय में पिछले साल b.ed करके प्राथमिक शिक्षा में लगे शिक्षको की नियुक्ति को रद्द कर दिया है और इसके साथ उन्होंने सरकार को सप्ताह के अंदर पुनर निरीक्षण करके प्राथमिक शिक्षको की नई  सूची तैयार करने का निर्णय भी लिया है ।

बीएड धारी सहायक शिक्षको ने मिलकर किया शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल जी से बात :– 
बीएड शिक्षक मिले शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल जी से


छत्तीसगढ़ b.ed सहायक शिक्षको ने शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल जी से मिलकर मुलाकात की इसके साथ ही उन सब ने शिक्षा मंत्री जी से हाईकोर्ट के निर्णय को सुप्रीम कोर्ट में चूनौती देने की बात कही ।
उन सब ने यह भी बताया की पिछले वर्ष प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए b.ed और d.ed दोनों को ही मान्य किया गया था और हम सब भी b.ed से शिक्षक के पद पर नियुक्त है । हम पिछले 6 महीनो से अलग अलग सरकारी स्कूलों में शिक्षक के पद पर पढ़ा रहे है । 
इसके साथ ही अचानक हाईकोर्ट का फैसला आना और हमे नियुक्ति से रद्द करना एकदम हमारे साथ दिल दहला देने वाली घटना  है । जिसको हम सरकार के जरिए सुप्रीम कोर्ट पर इस निर्णय का विरोध करने के लिए आए हैं। 

पिछले साल हुई भर्ती से 3 से 4 हजार सहायक शिक्षको की नौकरी खतरे में है।

छत्तीसगढ़ बीएड सहायक शिक्षको की अचानक नौकरी जाने से वे सदमे में आ गए हैं जिसके  कारण विभिन्न प्रकार के केस देखने को मिल रहे है। :– 

 बीएड सहायक शिक्षक की नियुक्ति रद्द होने से शादी टूटी :– 


छत्तीसगढ़ के चांपा के गेंदराम देवांगन :–  गेंदराम देवांगन ने बताया की मनेंद्रगढ़ के प्रायमरी टीचर के रूप में कुछ महीने पहले उनको b.ed के आधार पर सरकारी नौकरी लगी थी। सरकारी नौकरी लगने के बाद उसकी शादी fix हो गई थी।
इस बीच  हाईकोर्ट से b.ed के आधार पर संबंधित प्राथमिक टिचरो की नियुक्ति रद्द करने का निर्णय आया । 
इसके बाद लड़की पक्ष वालो ने फोन करके शादी करने से मना कर दिया जिसके बाद शादी टूट गई ।

रेलवे की सरकारी नौकरी छोड़ टीचर की नौकरी अपनाना बहुत महंगा पड़ा :– 

धनदीप मानिकपुरी पहले रेलवे में सरकारी नौकरी करते थे जिनका सलेक्सन बीएड के आधार पर प्राथमिक शिक्षक के तौर पर हुवा था।
अब हाईकोर्ट से आए निर्णय से वह बहुत पछता रहे है क्युकी उन्होंने शिक्षक की नौकरी के लिए रेलवे की सरकारी नौकरी तक छोड़ दी।


बहुत डिप्रेशन में हूं ? :– 

किरण सिंह सहायक शिक्षक कांकेर जिला चारामा 
किरण सिंह जो सहायक शिक्षक कांकेर जिला चारामा की रहने वाली है वो कहती है की , पिता नही है ।दो छोटी बहने पढ़ रही है ,उनकी पढ़ाई का खर्च मैं ही उठाती हूं, मां प्राइवेट नौकरी करती है ।
इसके अलावा वो कहती है की पहले मैं नौकरी करती थी उसे छोड़ दी और अब यह नौकरी भी नही रहेगी तो बहुत ज्यादा परेशानी होगी मैं बहुत ज्यादा परेशान हूं डिप्रेशन की ओर खींचते चली जा रही हूं।

परिवार है काफी तनाव में :– 

एक शिक्षक ने अपना नाम छिपाने के शर्त पर यह बताया है की मेरी उम्र 39 वर्ष है,सरकारी नौकरी के लिए यह मेरा अंतिम वर्ष था मैंने सभी नियम के अनुसार परीक्षा दिया और मैं पास भी हो गया अगर अब यह भी नौकरी मेरे हाथ छुट जायेगी तो मैं बहुत परेशान हो जाऊंगा मेरे परिवार वाले भी बहुत तनाव में है ।

स्मरणीय तथ्य :– नवीनतम अपडेट की खबर सबसे पहले पाने के लिए उपर Allow बटन पर क्लिक करे ! 

निर्देश :– संपूर्ण जानकारी हमे सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त 
             हुई है हमारा  उद्देश्य किसी के भावनाओ को ठेस पहुंचाना नही है बल्कि समाज में हो रहे परिवर्तन के खबरों को समाज के प्रत्येक व्यक्तियों तक पहुंचाना है ताकि वो जागरूक रह सके अपडेट रह सके www. mokanews.in 

2 टिप्‍पणियां:

महासमुंद करंट लगाकर भालू तथा जंगली शूकर का शिकार

 महासमुंद : 11 kv लाइन से करंट बिछाकर जंगली शूकर तथा भालू का शिकार किया 5 आरोपी गिरफ्तार

Blogger द्वारा संचालित.