महासमुंद चाकू चलाकर दहशत फैलाने वाले गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ महासमुंद में फरसा,चाकू,तलवार चलाकर दहशत फैलाने वाले आरोपी हुवे गिरफ्तार जिला बदर करने की हुई कार्यवाही शुरू ?



छत्तीसगढ़ महासमुंद :– महासमुंद में दो दिन पूर्व फरसा,चाकू,तलवार लेकर शहर के पुरानी बस्ती गुरु पारा में आधी रात को दहशत फैलाने वाले 6 आरोपी में से 5 को पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया है ।मिली जानकारी के अनुसार सभी आरोपियों को जिला बदर करने की कार्यवाही भी शुरू हो गई है।


महासमुंद शहर :– मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद महासमुंद शहर के सिटी कोतवाली से सिर्फ 500/1000 मीटर पास ही शहर की पुरानी बस्ती गुरु पारा में स्वीपर कालोनी के 6 लोगो ने खतरनाक हथियारों के साथ मोहल्ले में आधी रात को दहशत फैलाने की कोशिश की ।
दहशत गंजो ने इतनी चालाकी से उत्पात मचाने का प्लान बनाया की इसकी भनक का पता  पुलिस तक को लगने नही दी ।
दहशत कर्ताओं का विडियो ठीक अगले ही दिन वायरल हो गया जिसकी वजह से पुलिस को उन्हे पकड़ने में बहुत मशक्कत का सामना करना पड़ा।
CCTV की  सहायता से पुलिस एवं सायबर सेल की टीम ने 6 में से 5 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।जिनमे 25,27 आम्रस एक्ट के तहत सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है ।


कौन कौन आरोपी हुवे गिरफ्तार :–  महासमुंद बीते 2,3 दिन पूर्व आधी
रात को फरसा,चाकू,कटार चलाकर दहशत फैलाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है ।जिनमे  नाम (1) प्रशांत चंद्राकर पिता चूजालाल चंद्राकर उम्र 21 वर्ष निवासी bti रोड राकेश सेलून के पास महासमुंद छत्तीसगढ़ ,(2)सिद्धू सेंद्रे पिता सेरू सेंद्रे उम्र 22 वर्ष निवास स्थान स्वीपर कालोनी महासमुंद,(3) टिकेश्वर उर्फ टिंकू  चंद्राकर पिता रवि चंद्राकर उम्र 19 वर्ष निवास स्थान वार्ड नंबर 8 संतोषी मंदिर के पास महासमुंद ,(4) कैलाश भाग पिता प्रकाश बाघ उम्र 28 वर्ष निवास स्थान स्वीपर कालोनी महासमुंद,(5) सुनील सोनी पिता अंकुर सोनी उम्र 32 वर्ष निवास स्थान स्वीपर कालोनी महासमुंद छत्तीसगढ़ के है।इसमें से एक आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताया जा रहा है ।


मिली जानकारी के अनुसार इसमें से कुछ अपराधी ऐसे है जिनका नाम  महासमुंद सिटी कोतवाली में पहले कुछ जुर्मों में दर्ज है जिसमे हत्या,हत्या करने का प्रयास, लूट,आम्स्र एक्ट,आबकारी एक्ट,और इसके साथ ही मार पीट के अपराध भी दर्ज है ।
इसके साथ ही जिला पुलिस ने इनको जिला बदर करने की कार्यवाही की भी बात कही है।

कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.