government yojana
महतारी वंदन योजना की पहली किस्त 10 मार्च 2024 को आ गई है
रुपए राशि आ चुकी है।
महतारी वंदन योजना महतारी वंदन योजना की पहली
किस्त की राशि 1000 रुपए पात्र हितग्राही के खाते में आ गई है
P.M मोदी जी ने 70 लाख 800 पात्र महिला हितगारी के बैंक
खाते में DBT के माध्यम से 1000,1000 रुपए ट्रांसफर किए है।
महतारी वंदन योजना की जानकारी
महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ की महिलाओं को आत्मनिर्भर
बनाने के उद्देश्य से लागू किया गया है जिसमे प्रत्येक पात्रता रखने
वाली महिलाओं के खाते में हर माह 1000 रुपए यानी सालाना
12000 रुपए मोदी सरकार की गारंटी महतारी वंदन योजना के
तहत दिए जायेंगे।
78 लाख से अधिक मिले थे फार्म
आपको बता दे की महतारी वंदन योजना के लिए छत्तीसगढ़ की
महिलाओं का 78 लाख से भी अधिक फार्म मिले थे जिनमे पात्र
अपात्र की सूची के चलते 11 हजार आवेदनों को निरस्त किए गए
है।
पहली किस्त की राशि की तारीक घोषित
महतारी वंदन योजना की पहली किस्त की राशि 1000 रुपए
10 मार्च 2024 को सभी हितग्राहियों के बैंक खाते में आ गई है
अगर आपको अपना नाम इस हितग्राही सूची में देखना है तो वह
आपको इस पोस्ट पर ही दिख जायेगा इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप
सभी सूची के नाम है जो आपको नीचे दिखाई देंगे।
आप इस लिंक के सहारे इस ऑफिशियल वेबसाइट
पर जा सकते है
किन किन महिलाओं को मिल सकता है लाभ
1 जिन महिलाओं की आयु 21 से 60 वर्ष होगी उसे।
2 महिला का मूल निवास छत्तीसगढ़ का होना चाहिए।
3 महिला को विवाहित होना आवश्यक है।
4 विधवा और तलाकशुदा महिला को भी लाभ मिलेगा।
Post a Comment