MVY

महतारी वंदन योजना हितग्राही लिस्ट 

देखिए महतारी वंदन योजना में  पास होने वाले हितग्राहियों की सूची 



 छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय की सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ के विवाहित महिलाओं को महतारी वंदन योजना फार्म लागू किया गया था जिसमे छत्तीसगढ़ की महिलाओं ने आंगनबाड़ी और च्वाइस सेंटर से आनलाइन फार्म भरे थे फार्म भरने का  अंतिम डेट 20 फरवरी 2024 निर्धारित किया गया था।


महतारी वंदन योजना हितग्राही सूची के बारे में 

महतारी वंदन योजना की हितग्राही सूची आप सभी अभी ये जान रहे होंगे की हमने फार्म के लिए अप्लाई तो कर दिया लेकिन हमारी सूची में नाम आया है या नही यह जानने के लिए आप इस इनफॉर्मेशन का उपयोग कर सकते है जिसके मदद से आपको महतराई वंदन योजना में अपना नाम देखने के लिए बहुत आसानी होगी ।


देखिए महतारी वंदन योजना अनंतिम सूची में अपना नाम  देखने का तरीका 

1.महतारी वंदन योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर आपको जाना होगा या आप https://mahtarivandan.cgstate.gov.in लिंक पर क्लिक करके भी वहा जा सकते है ।

2.महतारी वंदन योजना के वेबसाइट पर जाने के बाद उपर तीन डॉट्स पर क्लिक करना होगा ।

3.तीन डॉट्स को क्लिक जाने के बाद आपको एक ऑप्शन अनंतिम सूची दिखाई देगी उसको सलेक्ट करना होगा।

4.क्लिक करने के बाद आपको अपनी जानकारी भरनी होगी जिस एरिया या वार्ड से आपने फार्म भरा है।

5.फॉर्म भरने के बाद आपको नीचे वे सभी हितग्राहिको की लिस्ट सूची में नाम देखने को मिलेगा  जिसका नाम महतारी वंदन योजना के लिए सलेक्ट हो गया है यहां आप अपने नाम ढूंढे।

जाने इस वीडियो के माध्यम से सूची में नाम देखने का तरीका  





कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.