feb promise day

 Promis day इसका अर्थ होता है वादे से वेलेंटाइन वीक प्यार का  एक साप्ताहिक पर्व होता है फरवरी के 7 से लेकर 14 तारीक को velantine week प्यार का सप्ताह कहा जाता है इस सप्ताह में एक दिन ऐसा भी आता है जो 11 फरवरी promise Day मतलब वादा का दिन होता है।


 वह आपके दोस्त हो या प्रेमिका जाने कैसे वादे उनसे करने चाहिए अगर नही जानते तो हम आपको बताते है की ये सब कैसे करे हम आपको ऐसे वादों के बारे में बताएंगे जिससे आपके प्यार के डोर बन जायेंगे और मजबूत।

1 वादा करे की बदलाव न हो


आप अपने पार्टनर से वादा करे की वो जैसे है आप उन्हे वैसे ही पसंद करते है । किसी भी रिश्ते या खुद के लिए उन्हें बदलने की कोशिश नही करेंगे।अक्सर ऐसा होता है की पार्टनर आपके प्यार के लिए उसके पसंद न पसंद के मुताबिक जीने लगते है और वह ये सोचते है की आपने आप को उसके मुताबिक डाल ले वह अपने आप को बदलने की कोशिश करते है।आप उन्हे ये वादा करे की उनके लिए बदलने की जरूरत नहीं हो ।


2 ख्याल (Care) करने का करे वादा 

अपने पार्टनर से लोग यही उम्मीद रखते है की कोई उनका ख्याल रखे उनकी केयर करे,प्रोमिस डे के दिन अपने पार्टनर को आप ये वादा कर सकते है की आप उनका ख्याल रखेंगे उनकी परवाह करेंगे उनको पहली प्राथमिकता देंगे उनको अहमियत देंगे आप हमेशा उनकी बातो को ध्यान से और गंभीरता पूर्वक सुनेंगे।


3 हमेशा एक दूसरे का साथ देंगे 

आप अपने पार्टनर को ये भी वादा दे सकते है की हमेशा उनका साथ देंगे किसी भी सुझाव में हमेशा उनका सलाह मशवरा लेंगे । 

पार्टनर को जब भी जरूरत होगी आप उनका साथ देंगे । उनसे वादा करे की उसके लिए आपके पास हमेशा टाइम रहेगा आप उन्हे कभी भी अकेलापन महसूस होने नही देंगे।


4 उनको motivate करे सहयोग दे 

अपने पार्टनर को उनके मनमुताबिक जीने के लिए हमेशा उनका सहयोग करेंगे। उनको हमेशा motivate करे उनके लक्ष्य को पूरा करने में उनकी मदद करे ।हमेशा उनको प्रोत्साहित करे।



5 हमेशा सच बोलने का दे वचन 

अपने पार्टनर से झूट कभी न बोले उनसे कोई भी बात छुपाए नहीं आप दोनो के जीवन के भविष्यवके लिए जो जरूरी फैसले है वो कभी अकेले न ले हमेशा दोनो का सहमति ले । अगर आप दोनो के बीच कुछ मनमोटव है तो वो बात आपस में करके सुलझा ली और उनसे यह वादा करे की आप उस पर हमेशा विश्वाश करते है। 




कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.