Raipur tyre killer
राजधानी रायपुर में अब गलत साइड से ओवर टेक करने वालो के लिए अब
टायर किलर आ गया है ।
रायपुर न्यूज
प्रदेश में होने वाली दुर्घटना के ज्यादातर मामले शहर में
स्पीड गाड़ियों के चलने के कारण आते है । इस समस्या को
नियंत्रण लाने के लिए यातायात पुलिस और नगर निगम
विभाग ने सड़क के रॉन्ग साइड में गाड़ी चलाने वालों के
लिए Tyre Killer लगाने की पहल की है, जो कारगर
साबित हुई है।
एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियों के फट चुके है टायर
बीते दो दिनों में रॉन्ग साइड पर चल रही
डेढ़ दर्जन से भी ज्यादा गाड़ियों की टायर फट गई हैं। वही
राजधानी रायपुर के दो जगाहों पर टायर किलर लगाए थे।
लेकिन दुर्घटना होने की संभावना के कारण उसे एक
जगह से हटा दिया गया है।
जानिए कितनी है टायर किलर को राशि
मिली जानकारी के अनुसार नगर पालिका नगर निगम
रायपुर एवं सिटी पोलिस यातायात प्रबंधन से मिली
जानकारी के अनुसार ये टायर किलर का अमाउंट 22000
रुपए बताया जा रहा है।
जानिए कहा कहा लगा है टायर किलर
रायपुर में 03 स्थानों में लगी है रिंग रोड क्रमांक
01 काके दी हट्टी के बाजू में ,
02 एक्सप्रेस वे फाफाडीह वन वे अप साइड
03 गौरवपथ मल्टी लेवल पार्किंग के पास टायर किलर लगाया जा रहा है।
देखिए कैसे होता है टायर किलर का उपयोग रह जायेंगे आप हैरान
राजधानी रायपुर लगे रहे टायर किलर की एक झलक आपको इस वीडियो के माध्यम से टायर किलर का उपयोग दिखाया जा रहा है।
Post a Comment