CG odisa border road accident

 

छत्तीसगढ़ उड़ीसा बॉडर  जबरदस्त रोड ऐक्सिडेंट ऑटो सवार 7 लोगो की मौत




जगदलपुर रिपोर्ट :  छत्तीसगढ़ – ओडिसा सीमा में

 भीषण सड़क हादसे  की नई तस्वीर सामने आई है जिसमे

 बहुत से लोगों की  करीब 7.या 8 लोगो की मृत्यु  इस

 सड़क ददुर्घटना में होने की पुष्टि की  गई है ।

वही कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल भी बताए जा  रहे है ।

जिसमे 7 लोग की मृत्यु स्पाट में ही होने की खबर हुई है।

एवम 8 लोगों की हालत गंभीर रूप से घायल बताई जा

 रही है ।

सूत्रों के हवाले हादसा उस वक्त हुवा है  जब ऑटो को तेज

 रफ्तार स्कार्पियो ने टक्कर मार दी जिस ऑटो मे 15 लोग

 सवार थे उसमे से 6 लोगो की मृत्यु और 8 लोग गंभीर

 रूप से घायल एवं 1 बाइक सवार व्यक्ति की मौत की

 भी पुष्टि हुई है।

Live CCTV Video नीचे 


मिली जानकारी के अनुसार  

यह दुर्घटना शहर के करीब

 बोरीगुला गांव में हुवा है।

घटना में स्कार्पियो में सवार सभी लोग सुरक्षित है 

जिसमे ऑटो सवार सभी 15 लोग में से 6 लोगो की मौत

 और 8 लोग बहुत ही जख्मी रूप से घायल है 

जिनमे ऑटो सवार में 3 लोगों ने वही अपना स्पॉट पर ही

 दम तोड दिया और इनमे से  4 लोगो की मौत अस्पताल में

 हुई वही घटना में एक बाइक सवार की भी मौत हो गई ।


स्कार्पियो चालक फरार 

मिली सूत्रों के अनुसार घटना के

 बाद स्कार्पियो चालक फरार हो गया है जिसे पुलिस घटना

 की जांच में जुटी है एवं तलाश कर रही है यह घटना एक

 CCTV footage में सामने आया है देखे वीडियो ।

लाइव CCTV video नीचे




कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.