महासमुंद मुंह में कपड़ा ठुसकर नहर में फेंकी गई लाश

 महासमुंद : मुंह में कपड़ा ठुसकर नहर में फेंकी गई लाश सबूत छुपाने का किया गया प्रयास 

महासमुंद 

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक खौफनाक मामला सामने आया है जिसमे महासमुंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बीमचा के बड़े नहर में एक तैरती हुई लाश मिली जिसके मुंह के अंदर कपड़ा ठुसकर उसकी हत्या की आशंका में पुलिस द्वारा अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है ।

कोटवार ने दी नहर में तैरती हुई लाश की सूचना :– 

मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद ग्राम बीमचा के कोटवार लक्ष्मीनारायण मानिकपुरी ने 11 सितंबर 2025 को तकरीब सुबह 7.00 बजे एक व्यक्ति के तैरती हुई लाश को बीमचा के बड़े नहर में देखा जिसके बाद उसने इसकी जानकारी पुलिस को दी ।

चेहरा गला हुआ गुप्तांग कटा हुआ आरोपी ने सबूत छुपाने के लिए लाश को फेंका नहर में :–

मामले की जानकारी के बाद पुलिस द्वारा शव का मर्ग इंटीमेशन कायम करके पंचनामा कर जांच की कार्यवाही की गई जहां जांच के दौरान पाया गया की मृत अज्ञात व्यक्ति की उम्र तकरीबन 30–35 वर्ष है जिसका चेहरा गला हुआ है मृतक के शारीर में एक भी कपड़े नहीं है जिससे मृतक की पहचान नहीं हो पा रही है जहां उसके मुंह में कपड़ा ठुसकर गुप्तांगों पर भी चोट पहुंचाकर वार किया गया है जिससे उसकी मौत हो गई अज्ञात आरोपियों द्वारा सबूत मिटाने के लिए शव को पानी में फेका गया है ।

पुलिस ने दर्ज की शिकायत :– 

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामले की जानकारी के बाद पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध की धारा 103{1} बीएनएस तथा 238 बीएनएस दर्ज कर अपराध कायम किया गया।





कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद मुंह में कपड़ा ठुसकर नहर में फेंकी गई लाश

 महासमुंद : मुंह में कपड़ा ठुसकर नहर में फेंकी गई लाश सबूत छुपाने का किया गया प्रयास 

Blogger द्वारा संचालित.