krishnayan gauraksha
krishnayan gauraksha /महासमुंद : घबराकर महानदी पुल में कूदे गौतस्कर 2 की मौत एक गंभीर रूप से घायल
महासमुंद में 3 गौ तस्करों ने गौ तस्करी करते पकड़े जाने के डर से घबराकर 3 ने महानदी के पुल से लगाई छलांग 2 लोगो की हुई मौत और एक गंभीर रूप से घायल ।
महासमुंद : छत्तीसगढ़ आरंग थाना क्षेत्र में ऐसा मामला सामने आया है जिसमे 3 में से 2 गौतस्कर की मौत हो गई है । बताया जा रहा है की गौतस्कारी करते समय घबराकर 3 गौ तस्करों ने महानदी पुल से ही छलांग लगा दी जिसमे 2 की मौत और एक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है ।
फिलहाल घटना की असली वजह का पता अभी तक नही लगा है लेकिन आरंग पुलिस इसकी छान बीन में जुट गईं हैं।
दो मृतकों में एक चांद मियां और दुसरा गुड्डू खान बताया जा रहा है जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल सद्दाम कुरैशी का इलाज रायपुर के एक अस्पताल में चल रहा है ।
महानदी पुल से जहां कूदा वहां पानी नहीं था :–
छत्तीसगढ़ में गौतस्कर का मामला देखते हुवे यह बताया जा रहा ही की ये महानदी वाला मामला बीते गुरुवार की है ।
बताया जा रहा है की गुरुवार की रात पटेवा थाना क्षेत्र के कुछ युवकों को
ट्रक में गौ तस्करी की आशंका होते हुवे उन्होंने वाहन की सहायता से ट्रक का पीछा किया ।
जिसमे बताया जा रहा है की महानदी के पुल आने पर गौ तस्करी करने वाले ड्राइवर और दो युवक पकड़े जाने के डर से घबरा गए और उन्होंने महानदी के पुल से ही छलांग लगा दी जिस पुल के नीचे उन्होंने छलांग लगाई वहां पानी ही नहीं था जिससे दो लोगो की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज रायपुर में चल रहा है ।
![]() |
आरंग थाना |
आरंग थाना पुलिस पहुंची मौके पर :–
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना होने की सूचना जब आरंग थाना पुलिस को दी गई तब जानकारी प्राप्त होते ही आरंग थाना पुलिस मौके पर ही पहुंच गई ।
जिसमे तीन में से एक चांद मियां की मौत मौके पर ही हो गई और गुड्डू खान की मौत इलाज के दौरान हो गई जिसमे सद्दाम कुरैशी का स्वास्थ्य चिंताजनक बताया जा रहा है ।
ट्रक से बरामद हुवे भैंस :–
मिली जानकारी के अनुसार आरंग थाना पुलिस को उस ट्रक से 24 भैंस बरामद हुवे जिनमे से 2 भैंसो की मौत हो गई थी।
एसएसपी रायपुर ग्रामीण कीर्तन राठौड़ :–
निम्न घटना होने के बाद SSP RAIPIR ग्रामीण कीर्तन राठौड़ ने यह बताया है की इस घटना में दो लोगो की मौत हुई है और अभी तीसरा इस हालत में है की कुछ बता नही पा रहा है । मरने वालो के लिए अभी पोस्टमार्टम का रिपोर्ट आया नही है जिससे की उनकी मौत का अंदेशा लगाया जा सके । पोस्टमार्टम का रिपोर्ट आते ही इनकी मौत का असल कारण पता लगेगा ।
Post a Comment